राजस्व अधिकारी की राज्य स्तरीय टीम ने किया खोदावंदपुर अभिलेखागार का निरीक्षण, पदाधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर में सोमवार को राजस्व अधिकारियों की राज्य स्तरीय टीम ने प्रखंड मुख्यालय स्थित आधुनिक अभिलेखागार खोदावंदपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों ने आधुनिकत सुविधाओंसे लैश नवनिर्मित अभिलेखागार  भवन के अंदर अभिलेखों के रखरखाव कंप्यूटर मशीन एवं उनके मेंटेनेंस , उनके चालू हालत , बिजली  ,पानी , पंखा , साफ  सफाई  ,शौचालय , फर्नीचर  ,इनका रख-रखाब, तमाम चीजों का गहनता से निरीक्षण किया  ।

निरीक्षण के पश्चात अंचल अधिकारी एवं अभिलेखागार के कर्मियों के साथ बैठक कर उनको आवश्यक दिशा निर्देश दिया ।तथा अभिलेखागार कारखरखाबदेख प्रसन्नता व्यक्त किया  ।निरीक्षण के दौरान अंचल अधिकारी चंद्र प्रकाश पांडेय, अंचल निरीक्षक , कुमार रजनीश , अभिलेखागार के  सहायक शंभू कुमार , रंजीत कुमार  ,आदि मौजूद थे  । इस बात की जानकारी अंचल निरीक्षक कुमार रजनीश ने दिया है ।

बताते चले की राज स्तरीय  टीम ने खुदाबनपुर अंचल के रिकॉर्ड रूम के साथ-साथ बिगतदनों छौराही , चेरिया बरियारपुर एवं नाव कोठी के आधुनिक अभिलेखागार का भी स्थल निरीक्षण किया है।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट