मुफ्त आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए प्रचार प्रसार की ई रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया- डॉ संतोष कुमार झा
डीएनबी भारत डेस्क
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत राज्य अथवा राज्य के बाहर के सूचीबद्ध सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी, निजी अस्पताल, चिकित्सा महाविद्यालय अस्पतालों में इलाज हेतु सुविधा उपलब्ध है। उक्त बातें शनिवार को सीएचसी बरौनी में स्वास्थ्य विभाग बिहार सरकार, बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति के बैनर तले मुफ्त रुप से आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए तीन-तीन ई रिक्शा को प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत हर -घर, हर -व्यक्ति तक प्रचार प्रसार करने के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बरौनी डा संतोष कुमार झा ने व्यक्त किया।
वक्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत पात्र परिवार 5 लाख रुपए तक की निःशुल्क उपचार की सुविधा है। योजना की लाभ लेने में दिक्कत, शिकायत या सुझाव हेतु टोल फ्री नम्बर 104 पर डायल करें। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय कॉल सेंटर 14555 अथवा इसके वेवसाईट पर शिकायत अथवा सुझाव दर्ज करा सकते हैं। आगे बताया कि आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए राशनकार्ड अथवा प्रधानमंत्री का हितग्राही परिवार के नाम पत्र एवं आधार कार्ड या अन्य पहचान पत्र का होना आवश्यक है।
मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मुकेश कुमार, डा संतोष कुमार जायसवाल, डॉ मो आबिद हुसैन, डॉ मो ज़फ़र सईद, स्वास्थ्य प्रबंधक सुबीर कुमार पंकज, बीसीएम रवि राॅय, फार्मासिस्ट अश्वनी कुमार, विजय कुमार, ईएमटी मनोज कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।
बरौनी, बेगूसराय से धर्मवीर कुमार