सैकड़ो की संख्या में सुरक्षाकर्मी हुए शामिल,संवेदनशील इलाके का भ्रमण कर पूजा पंडालों का किया गया निरीक्षण
डीएनबी भारत डेस्क
नालंदा जिले में दुर्गा पूजा को लेकर पूजा समिति से लेकर जिला प्रशासन तक तैयारी में जुट गया है। पूजा समितियां के द्वारा जहां पंडालो को अंतिम रूप दिया जा रहा है। वहीं जिला प्रशासन के द्वारा लगातार सुरक्षा कर्मियों के साथ मिलकर फ्लैग मार्च किया जा रहा है।
रविवार की देर शाम जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक एसडीओ समेत सैकड़ो की संख्या में सुरक्षा कर्मियों के द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। इस फ्लैग मार्च के माध्यम से असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश दिया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यह फ्लैग मार्च खंदकपर पुलपर नईं सराय स्टेशन रोड सोहसराय मोगलकुआं समेत कई संवेदनशील इलाके का भ्रमण कर पूजा पंडालो का भी निरीक्षण किया गया है।
दुर्गा पूजा को लेकर दो कंपनी,300 बिहार पुलिस के अतिरिक्त फोर्स एक क्यूंआरटी,एक रैप बटालियन दिया गया है। सोशल मीडिया एवं पोर्टल पर अतिरिक्त नजर रखी जा रही है। कोई भी अगर उपद्रव करेगा तो उसके ऊपर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
डीएनबी भारत डेस्क