मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 60 से अधिक छात्र छात्राओं को मेडल एवं पुस्तक देकर सम्मानित किया गया।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिला के तेघड़ा प्रखण्ड अन्तर्गत दुलारपुर गांव में आयोजित एक समारोह में मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले दर्जनों छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। रविवार को दुलारपुर गांव में दुग्ध समिति भवन सभागार में के के कोचिंग के तत्वावधान में “छात्र प्रोत्साहन सह सम्मान समारोह” का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता समाजसेवी रमेश प्रसाद सिंह ने की जबकि संचालन अधिवक्ता सह पत्रकार शशिभूषण भारद्वाज ने किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी रविन्द्र मोहन प्रसाद, सामाजिक कार्यकर्ता पूर्णिमा एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार पाण्डेय के हाथों मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 60 से अधिक छात्र छात्राओं को मेडल एवं पुस्तक देकर सम्मानित किया गया। इसके पूर्व आयोजक मंडली की ओर से सभी अतिथियों एवं पत्रकरों को चादर माला एवं डायरी कलम से सम्मानित किया गया।
समारोह को सम्बोधित करते हुये मुख्य अतिथि अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी रविन्द्र मोहन प्रसाद ने मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा में उत्कृष्ट सफलता प्राप्त करने वाले सभी छात्र छात्राओं के प्रति शुभकामना व्यक्त करते हुये कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सफलीभूत होता दिख रहा है। हर क्षेत्र में लड़कियां आगे बढ़ रही है जो खुशी की बात है। सामाजिक कार्यकर्ता पूर्णिमा ने अपने संबोधन में कहा कि कठिन मेहनत, लगन और दृढ़संकल्प हो तो जीवन में किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है।
प्रखण्ड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार पाण्डेय ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अभावों को झेलते हुये इन बच्चों ने जो बेहतरीन सफलता हासिल की है वह काबिले तारीफ है। श्री पाण्डेय ने सभी सफल छात्र छात्राओं के प्रति शुभकामना प्रकट की। सभा को रमेश प्रसाद सिंह, रणजीत कुमार कुन्दन, पूर्व सरपंच राकेश कुमार महंथ, दुग्ध समिति के अध्यक्ष पिंकी कुमारी आदि ने भी सम्बोधित किया। धन्यवाद ज्ञापन के के कोचिंग के डायरेक्टर किशन कुमार ने किया।
मौके पर जिला परिषद सदस्य रीता देवी, उदय शंकर सिंह बाबा, रामाधार सिंह, सोपल सिंह, सुधीर चौधरी, रविरंजन, अधिवक्ता विभूति भूषण राय, प्रमोद कुमार, शिक्षक सुमन सौरभ, पत्रकार अशोक कुमार, बबलू कुमार, विकास वागीश, अनंत कुमार, किसान राममूर्ति सिंह, वार्ड सदस्य राजेश चौधरी, चंद्रचूड़ पासवान, हरिवंश कुमार, चन्दन कुमार, विक्की कुमार, आदि उपस्थित थे।
बेगूसराय तेघरा संवादाता शशिभूषण भारद्वाज की रिपोर्ट