v
दुकानदार के द्वारा सिगरेट नहीं नहीं देने से नाराज अपराधियों ने दंपति को पिस्टल के बट से पीट पीटकर गंभीर रूप से किया घायल, सदर अस्पताल में भर्ती
घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के ताजपुर गांव की है।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में एक दुकानदार को सिगरेट नहीं देना उसे वक्त महंगा पड़ गया। जब अपराधियों के द्वारा जबरन सिगरेट की मांगा किया। वहीं दुकानदार के द्वारा नहीं देने से नाराज अपराधियों ने दंपति को पिस्टल के बट से पीट पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। साथ ही साथ अपराधियों के द्वारा दुकान में रखे सामान को भी लूट लिया।वही अपराधियों के पिटाई से घायल दंपति को इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज चल रहा है।
इस घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के ताजपुर गांव की है। घायल दंपति की पहचान ताजपुर गांव के रहने वाले बुधन चौधरी एवं पत्नी नीलम देवी के रूप में की गई है। इस घटना के संबंध में घायल बुधन चौधरी ने बताया है कि अपने दुकान पर बैठकर दुकान चला रहे थे। तभी शराब के नशे में धूत एक अपराधी आया और जबरन उधर मे सिगरेट मांगने लगा। उन्होंने बताया कि जब सिगरेट देने से मना किया तो इसी से नाराज होकर अपराधियों ने हथियार निकाल और पिस्टल के बट से पीटना शुरू कर दिया।
डीएनबी भारत डेस्क