अपराधियों को बुलाकर मेरे दुकान में रखे आवश्यक समान एव भूमि संबंधित कागजात एवं दुकान में रखे हुए कुछ नगद राशि लूट लिया एव दुकान में आग भी लगाया
डीएनबी भारत डेस्क
भगवानपुर थाना क्षेत्र में बाहर के अपराधियों को बुलाकर दुकान में रखे समान एव नगदी लूट लेने तथा दुकान में आग लगाने के बाद दुकान को ध्वस्त कर देने का मामला सामने आया है।इस संबंध में भगवानपुर गांव निवासी जदयू के जिला सचिव सुनील कुमार राय ने भगवानपुर थाना में प्राथमिकी कांड संख्या 93/23दर्ज करवाते हुए प्राथमिकी में बताया है कि
9 अप्रैल 023को करीब सुबह 7बजे सुबह में भगवानपुर निवासी केदार सिंह के पुत्र श्रवन कुमार सिंह,पंकज कुमार सिंह,श्रवन सिंह की पत्नी कामनी कुमारी, ने बाहर के अपराधियों को बुलाकर मेरे दुकान में रखे आवश्यक समान एव भूमि संबंधित कागजात एवं दुकान में रखे हुए कुछ नगद राशि लूट लिया एव दुकान में आग भी लगाया साथ ही दुकान का भवन भी बुरी तरह से ध्वस्त कर दिया
जब मैं इसका विरोध किया तो श्रवन कुमार सिंह,उनकी कामनी कुमारी गाली गलौज करने लगा वही पंकज कुमार सिंह ने मेरे कनपट्टी में पिस्तौल सटा कर वोला की ज्यादा इधर उधर करोगे तो जान से मार दुंगा सभी वही बाहर से आए अपराधी के बल पर मेरे दूकान को खंती एव हथौड़ा से मकान को तोड दिया घटना का कारण है कि कामनी कुमारी के साथ भूमि विवाद को लेकर भगवानपुर थाना परिसर में 18 दिसंबर 2021 फैसला हुआ था कि सुनील कुमार राय के दुकान के पीछे जो दिवाल है वह दिवाल के पीछे से तीन फीट जमीन छोर कर कामनी कुमारी एव पंकज सिंह अपना भवन का निर्माण करेंगे।
लेकिन श्रवन कुमार सिंह,कामनी कुमारी पंकज कुमार सिंह जबरदस्ती रंगदारी के बल पर बाहर के अपराधियों को बुलाकर समान भी लूट लिया और आग भी लगा दिया एव भवन को भी बुरी तरह से ध्वस्त कर दिया एव जान से मारने का धमकी भी दिया है। जबकि पंकज कुमार सिंह के ऊपर भगवानपुर थाना एव न्यालय में भूमि विवाद संबंधित कई कांड दर्ज है।सुनील कुमार ने इस मामले की जांच कर करवाई करने की मांग की है।
बेगूसराय भगवानपुर संवादाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट