नीट परीक्षा पेपर लीक की संभावना, गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस जुटी जांच में

डीएनबी भारत डेस्क 

बड़ी खबर राजधानी पटना से है जहां आयोजित नीट की परीक्षा में पेपर लीक की संभावना जताई जा रही है। संभावित पेपर लीक की सूचना पर पटना पुलिस ने एक मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है साथ ही कई जगहों पर छापेमारी भी कर रही है। दरअसल पटना पुलिस को सूचना मिली थी कि नीट परीक्षा में धांधली हो रही है और पेपर लीक किया गया है।

सूचना के आधार पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। पेपर लीक के शक में पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है। हालांकि अभी स्पष्ट नहीं हो सका है कि पेपर लीक हुई है या नहीं।

बता दें कि एमबीबीएस समेत मेडिकल कोर्सेज में दाखिले के लिए देश भर में 4,750 परीक्षा केद्रों पर रविवार को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेस टेस्ट (नीट) की यूजी परीक्षा आयोजित की गई। 2024 की परीक्षा में 24 लाख से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने देशभर के 557 शहरों और विदेश के 14 अलग-अलग शहरों में परीक्षा आयोजित की थी।

biharBihar newsDNBDNB Bharatexammedicalmedical examneetneet UG