डॉक्टर इस धरती के प्रत्यक्ष भगवान होते हैं – अरुण मिश्र

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर में चिकित्सक दिवस को लेकर सोमवार को स्वास्थ्य कर्मीयों ने कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डॉक्टर इस धरती के प्रत्यक्ष भगवान होते हैं।उनकी सेवा अतुलनीय है, विभिन्न चुनौतियों और परिस्थितियों के बीच भी सहज एवं विनम्र भाव से आतुर रोगियों की सेवा चिकित्सा करते हैं। दिन हो या रात आधी हो या बरसात आपात स्थिति में यह साक्षात भगवान होकर खड़ा होते हैं।

और तीर्थ लोगों को अपने ज्ञान और सामर्थ्य से भला चंगा करने का प्रयास करते हैं। उनका सेवा हमेशा याद किया जाएगा।उनके सम्मान में जो कुछ भी बोला जाए या किया जाए वह कम होगा,उक्त बातें बेगूसराय दैनिक जागरण के वरिष्ठ पत्रकार अरुण कुमार मिश्रा ने सोमवार को डॉक्टर्स डे के मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर दिलीप कुमार एवं चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर के के झा एवं अन्य चिकित्सकों को सम्मानित करते हुए व्यक्ति किया।

उन्होंने गुलाब का फूल देकर डॉक्टर का स्वागत और सम्मान किया।मौके पर अंकित कुमार मिश्रा,मनीष कुमार,राकेश कुमार सिंह, सहित अनेक स्वास्थ्य गर्मी मौजूद थे।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट