महिला वर्ग में रिया कुमारी एवं पुरुष वर्ग में रवि कुमार एवं रेफरी पद पर पवन कुमार चेन्नई तमिलनाडु रवाना।
चेन्नई तमिलनाडु में आगामी 18-22 जनवरी तक आयोजित हैं खेलों इंडिया मैच।
डीएनबी भारत डेस्क
चेन्नई तमिलनाडु में एमोचयोर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया के तहत आगामी 18-22 जनवरी तक आयोजित होने वाले 6 वीं खेलों इंडिया मैच में बिहार महिला टीम में बीहट जागीर टोला वार्ड संख्या 29 निवासी सिकंदर सिंह की पुत्री रिया कुमारी एवं पुरुष वर्ग में बीहट वार्ड संख्या 25 इस्माइलपुर टोला निवासी अरविन्द सिंह का पुत्र रवि कुमार एवं बीहट वार्ड संख्या 28 मकससपुर टोला निवासी सह बेगूसराय जिला कबड्डी संघ के कोषाध्यक्ष पवन कुमार का चयन रेफरी के रुप में हुआ है ।
इनके चयन पर बेगूसराय जिला कबड्डी संघ के मुख्य संरक्षक उपेन्द्र प्रसाद सिंह, चेयरमैन श्यामनंदन सिंह पन्नालाल, अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, एस के सिंह, सचिव सरोज कुमार, उपाध्यक्ष राजेश कुमार टूना, सुनील कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, परमानंद सिंह, राजकुमार सिंह राजू, विपिन राज, राजीव कुमार, चन्द्रप्रकाश सिंह उर्फ लाल बाबू, संतोष कुमार, रविशंकर, भवेश कुमार सहित अन्य खेल प्रेमियों ने शुभकामनाएं व बधाई दी।
वहीं प्राप्त जानकारी अनुसार खिलाड़ी एवं रेफरी चेन्नई तमिलनाडु के लिए सोमवार को रवाना हो गए हैं। खेलों इंडिया में रेफरी के रुप में पवन कुमार का चयन बिहार के दूसरे रेफरी है और बेगूसराय जिला के इकलौते।
पवन कुमार नेशनल रेफरी रह चुके हैं साथ ही पूर्व में भी खेलों इंडिया यूनिवर्सिटी सहित राष्ट्रीय स्तर के कई प्रतियोगिता एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निभा चुके हैं।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट