डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय उत्पाद विभाग के बैरेक में उस वक्त अचानक अफरा तफरी मच गई जब हाजत को तोड़कर दो कैदी फरार हो गए। इस बात की भनक लगते ही पुलिस के हाथ पांव फूल गए और पूरे विभाग में खलबली मच गई। जैसे ही हाजत से कैदी फरार की सूचना वरीय अधिकारी को मिली कि उत्पाद अधीक्षक जैसे तैसे हालात में बैरेक पहुंच कर्मियों की जमकर क्लास लगाईं और भागे कैदी की खोजबीन और गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम शहर के चप्पे-चप्पे में खाक छानते दौड़ लगा रही है।
पूरा मामला जिले के नगर थाना से महज दो सौ मीटर की दूरी पर स्थित उत्पाद बैरेक की है। पुलिस को चकमा देकर भागे आरोपी लाखो ओपी क्षेत्र के रमजानपुर के रहने वाले राजा कुमार एवं जितेंद्र कुमार बताए जा रहे हैं। इस घटना के बाद उत्पाद अधीक्षक अविनाश प्रकाश, उत्पाद डीएसपी खुशबू कुमारी सहित तमाम अधिकारी बैरक आ धमके और कड़ी पूछताछ में जुट गई। घटना के संबंध में उत्पाद पुलिस अधीक्षक अविनाश प्रकाश ने बताया कि शनिवार की देर रात हाजत के चदरा को तोड़ कर दो कैदी भाग गया है जिसे नशे की हालत में पुलिस गिरफ्तार की थी। उन्होने बताया कि ड्यूटी में तैनात लापरवाह कर्मीयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि दोनो के मेडिकल जांच कराई गई थी और दोनो के नशे में होने की पुष्टि हुई थीं। बताया जाता है कि शनिवार की रात उत्पाद पुलिस की टीम ने विभिन्न आरोपों में लगभग 7 लोगों को पकड़कर हाजत में रखा गया और उसे बंद करने के बाद सभी निश्चिंत हो गए। इसी बीच मौका देख देर रात दो कैदी चदरे को तोड़ कर भागने में सफल हो गया। हालांकि उत्पाद विभाग की हाजत से आरोपी के भागने का सिलसिला कोई नई नहीं रह गई है और इसके पूर्व भी शराब से भरी ट्रक बरामदगी के दौरान गिरफ्तार चालक हथकड़ी के साथ पुलिस को चकमा देकर हाजत से भाग खड़े हुए थे और उसे ढूंढने के लिए पुलिस पुरे दिन हाथ पांव लारते रह गई लेकिन उसका कुछ भी अता पता नहीं चल सका। फिलहाल उत्पाद पुलिस की टीम अधिकारियों के साथ उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी में जुटी हुई है।
बेगूसराय से सुमित कुमार (बबलू)