बेगूसराय जिले के सिमरिया गंगा धाम में तीसरे शाही स्नान की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे डीएम एवं एसपी

 

शाही स्नान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का होगा पुख्ता इंतजाम,स्नान घाट के पास की गई है बैरिकेटिंग

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के सिमरिया गंगा नदी तट पर चल रहे अर्द्धकुंभ मेला का तीसरा शाही स्नान गुरुवार 23 नवंबर को आयोजित हैं। शाही स्नान की तैयारी को लेकर बुधवार की शाम डीएम रोशन कुशवाहा, एसपी योगेन्द्र कुमार ने सिमरिया गंगा नदी तट के मुख्य स्नान घाट एवं राम घाट का निरीक्षण किया।

इस दौरान घाट की बेहतर सफाई, साधु संतों व महंथ के स्नान घाट पर दोनों तरफ बांस बल्ला से घेराबंदी करने का निर्देश दिया। डीएम ने बताया कि आगामी 27 नवंबर तक सिमरिया गंगा नदी तट पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहेगी। उसके लिए जिला प्रशासन को सतर्क रहने की जरूरत है। वहीं एसपी योगेन्द्र कुमार ने भीड़ को देखते पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था करने का निर्देश दिया। शाही स्नान को लेकर जगह जगह पर पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल तैनात किए जाएंगे।

इस मौके पर सदर एसडीएम रामानुज प्रसाद सिंह, सदर एसडीपीओ अमीत कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अमूल्य रत्न, बरौनी सीओ सुजीत सुमन, कार्यपालक पदाधिकारी नप बीहट प्रथमा पुष्पांकर ,सहायक विद्युत अभियंता बरौनी विष्णुकांत पंडित, चकिया ओपी अध्यक्ष दिवाकर प्रसाद सिंह, मेला थानाध्यक्ष विजेन्द्र कुमार सिंह, कनीय विधुत अभियंता बीहट सुकृति रंजन, सुशील कुमार झा, मो हसमत, विजय कुमार, गोताखोर अनिल कुमार, जल संसाधन विभाग के अधिकारीगण सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट