नवनियुक्त जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने राष्ट्रकवि दिनकर जयंति समरोह को लेकर की आवश्यक बैठक

 

 

नवनियुक्त जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने राष्ट्रकवि दिनकर जयंति समरोह को लेकर की आवश्यक बैठक।

डीएनबी भारत डेस्क 

नवनियुक्त जिलाधाकारी बेगूसराय तुषार सिंगला की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कारगिल विजय सभा भवन में 23 सितंबर को राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाली कार्यक्रमों की रूपरेखा एवं जिला स्थापना दिवस को लेकर बैठक आयोजित किया गया।

उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक, सिविल सर्जन, उप विकास आयुक्त, जिला परिवहन पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (ICDS) एवं जिलास्तरीय अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

बेगूसराय जिले के सिमरिया ग्राम में जन्मे हिन्दी के महान कवि व निबंधकार, प्रमुख लेखक श्री रामधारी सिंह दिनकर की 116 वीं जयंती समारोह दिनांक 23 सितम्बर को जिला पदाधिकारी, बेगूसराय के विशेष पहल पर कला संस्कृति एवं युवा विभाग तथा जिला प्रशासन, बेगूसराय के संयुक्त तत्वाधान में भव्य रूप से मनाने का निर्णय लिया गया है। इस वर्ष दिनकर जयंती के अवसर पर जिले में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें।

माल्यापर्ण कार्यक्रम प्रातः 09:15 बजे दिनकर भवन, बेगूसराय। प्रातः 09:30 बजे स्वर्ण जयंती पुस्तकालय, बेगुसराय। 10:00 बजे प्रातः दिनकर चौक, जीरो माईल, बेगूसराय। रात्रि 10:30 बजे दिनकर ग्राम, सिमरिया, बेगूसराय।

मुख्य समारोह इस वर्ष मुख्य समारोह का उद्घाटन कंकौल स्थित प्रेक्षागृह बेगूसराय में किया जायेगा। संध्या कालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं काव्य सत्र संध्या 06:30 से 09:30 तक किया जायेगा। जिला प्रशासन द्वारा उक्त समारोह (आयोजन) को सफल बनाने हेतु जिले में संभावित विशिष्ट व्यक्तियों के आगमन को दृष्टि में रखते हुये कार्य विभाजन किया गया है।

समारोह के सुनियोजित निष्पादन हेतु कार्यों का बँटवारा निम्न प्रकार से किया गया है। आवासन संबंधी दायित्व, खान-पान संबंधी दायित्व, परिवहन संबंधी दायित्व, प्रचार-प्रसार संबंधी दायित्व, आमंत्रण पत्र संबंधी दायित्व, समन्वय संबंधी दायित्व, मंच समन्वय संबंधी दायित्व ।

जिला पदाधिकारी, बेगूसराय द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी, बेगूसराय को निदेश दिया गया है कि विद्यालयों में दिनकर जयंती पर काव्य निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जाय तथा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया जाय।

नगर आयुक्त, नगर-निगम, बेगूसराय को निदेश दिया गया है कि उक्त समारोह स्थल की साफ-सफाई एवं स्थापित राष्ट्रकवि दिनकर की प्रतिमा का रंग-रोगन इत्यादि की व्यवस्था की जाय। समारोह की सफलता हेतु जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी को जिले के प्रमुख स्थलों पर कार्यक्रम से संबंधित फ्लैक्स लगाने एवं समाचार पत्रों में प्रचार-प्रसार के द्वारा किया जाय।

जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला की अध्यक्षता में जिला स्थापना दिवस (02 अक्टूबर) समारोह के सफल आयोजन हेतु बैठक कारगिल विजय सभा भवन में आहूत की गई। ध्यातव्य हो कि जिला प्रशासन द्वारा प्रतिवर्ष 02 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती के कार्यक्रम के साथ ही जिला स्थापना दिवस मनाया जाता है।

इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने कहा कि जिला स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा एवं तैयारियों समीक्षा के तहत आयोजित किए जाने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि पूर्व के अवसरों पर आयोजित होने वाले खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों, रक्तदान शिविर, चित्रकला प्रतियोगिता एवं अन्य सभी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

इसी क्रम में यह भी निर्णय लिया गया कि स्थापना दिवस समारोह एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती के अंतर्गत समाहरणालय परिसर में सुबह 7:00 बजे से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से संबंधित भजन-कीर्तन म्यूजिक सिस्टम के जरिए बजाए जाएंगे। इसके साथ ही सुबह 7:00 बजे प्रभात फेरी निकाली जायेगी।

इसमें विभिन्न विद्यालयों के छात्र/छात्राओं के द्वारा पुलिस लाईन से गांधी स्टेडियम, बेगूसराय तक होगी। इसके अतिरिक्त चित्रकला प्रतियोगिता के आयोजन का निर्देश जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (आईसीडीएस) को दिया गया, जिसका आयोजन श्रीकृष्ण इंडोर स्टेडियम में 01:00 अपराह्न से किया जाएगा। इसी क्रम में उन्होंने स्वर्ण जयंती पुस्तकालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भूतपूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम के आयोजन हेतु आवश्यक तैयारियों का निदेश दिया।

जिला पदाधिकारी द्वारा सभी प्रशासनिक भवनों को लाईट झालर से सजाने का निर्देश देने के साथ-साथ शहर के चौक-चौराहों की साफ-सफाई का निर्देश सभी संबधित पदाधिकारियों को दिया। गया। इस दौरान कार्यपालक अभियंता को स्थापना दिवस के अवसर पर निर्बाध आपूर्ति, जिला अग्निशमन पदाधिकारी एवं सिविल सर्जन, बेगूसराय को आपातकाल की स्थिति में उपयोग करने हेतु क्रमशः फायरब्रिगेड एवं एंबुलेस को तैयार रखने का निर्देश दिया गया।

 

#dmbegusarai