वीरपुर में जनसंवाद कार्यक्रम में डीएम बेगूसराय ने सुनी लोगों की समस्या

कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों ने जन कल्याणकारी योजनाओं की लोगों को दी जानकारी।

कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों ने जन कल्याणकारी योजनाओं की लोगों को दी जानकारी।

डीएनबी भारत डेस्क 

वीरपुर प्रखंड क्षेत्र के वीरपुर पूर्वी पंचायत के बीपीएस हाई स्कूल परिसर और वीरपुर पश्चिम पंचायत में गुरुवार को जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। वहीं इस दौरान लोगों की समस्याएं भी सुनी गईं।

इस अवसर पर डीएम रौशन कुशवाहा लोगों से सीधे जुड़ कर बात की। उन्होंने कहा कि जनसंवाद में 400 लोगों ने अपनी समस्या लिखित रूप से बताई है। उन्होंने लोगों से कहा कि सरकारी योजनाओं की जितनी अच्छी जानकारी रखेंगे,उतना ही अधिक लाभ ले सकेंगे। वीरपुर पश्चिम के मुखिया त्रिपुरारी कुमार व वीरपुर पूर्वी के मुखिया प्रतिनिधि व पूर्व मुखिया राम प्रवेश सिंह ने वीरपुर में जलजमाव का मुद्दा उठाया और जलनिकासी की व्यवस्था का सुझाव दिया।

इस पर डीएम ने कहा कि उन्होंने इस मुद्दे को गम्भीरता से लिया है। यहां के जनप्रतिनिधि जल निकासी के लिए जगह चिन्हित कर बताएं तो इस पर काम जल्द ही शुरू किया जाएगा। वहीं गली- मोहल्लों में होने वाले जलजमाव के निदान के लिए जगह जगह बड़े सोखता का निर्माण मनरेगा के माध्यम से किया जाएगा। उन्होंने वीरपुर हाई स्कूल व अन्य स्कूलों में चाहरदीवारी बनाए जाने की मांग पर भी सकारात्मक जवाब दिया।

प्रखंड प्रमुख मीना देवी ने प्रखंड कार्यालय का नया भवन मुख्य सड़क के किनारे बनाए जाने की मांग की। इस पर डीएम ने कहा कि वीरपुर में मॉडल प्रखंड कार्यालय बनेगा और यह मिनी सचिवालय के रूप में काम करेगा। डीएम ने प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित लोगों को भरोसा दिलाया कि उनके आवास भी बनेंगे। भूमिहीन लोगों के लिए उन्होंने वास स्थल क्रय योजना से 60 हजार रुपए सहायता लेने के बारे में भी जानकारी दी।

शौचालय योजना के तहत राशि नहीं मिलने वाले लाभुकों को आवेदन देने को कहा और शीघ्र ही खाते में बकाए राशि के भुगतान का आश्वासन दिया। बिजली बिल अधिक आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस समस्या का निदान हर शनिवार को कैम्प लगा कर किया जा रहा है। वीरपुर के कई स्थलों पर वर्षों से पड़े कचरे को हटाने के लिए उन्होंने एसडीओ को पहल करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि नल जल योजना से वंचित घरों का सर्वे किया जा रहा है। नई योजना से उन्हें जोड़ा जाएगा। कुछ विद्यालयों में पहुंच पथ नहीं रहने से हो रही परेशानी के मुद्दे के निदान के लिए भी उन्होंने एसडीओ को दायित्व सौंपा। डीएम ने लोगों से विद्यालय के लिए भूमिदान करने की अपील भी की।

नए शिक्षकों का पदस्थापन जरूरत के हिसाब से किया जाएगा

जनसंवाद कार्यक्रम में डीएम ने कहा कि बड़ी संख्या में शिक्षकों की बहाली हो रही है। एक लाख से अधिक रिजल्ट आ चुके है। बेगूसराय में वैसे विद्यालयों में शिक्षक पर्याप्त संख्या में दिए जाएंगे, जहां शिक्षकों की कमी है। उन्होंने युवाओं को अच्छी शिक्षा हासिल कर आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित भी किया। साथ ही कहा कि स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड व अन्य योजनाओं से युवा लाभ लेकर अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। वहीं स्वरोजगार के लिए मुख्यमंत्री उद्यमी योजना से 10 लाख रुपए तक का लोन लेकर रोजगार शुरू कर सकते हैं। इसमें 5 लाख का अनुदान मिलता है।

बिचौलियों से बच कर रहें, उन्हें किसी काम के लिए रूपया बिल्कुल नहीं दें

डीएम ने जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों को सरकारी कार्यालय में घूमने वाले बिचौलियों से बच कर रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि बिचौलिए को किसी काम के लिए बिल्कुल रूपया नहीं दें। काम बिना पैसे दिए ही होता है। उन्होंने अधिक कीमत लेने वाले खाद दुकानदारों पर कार्रवाई का आश्वासन भी किसानों को दिया। साथ ही प्रमुख मीना देवी द्वारा उठाए गए सवाल पर डीएम ने मुख्य छठ घाटों पर सीढ़ी निर्माण जल्द शुरू करने का भरोसा दिलाया।

वीरपुर को मिलेगें डायल 112 के दो वाहन

जनसंवाद कार्यक्रम में एसपी योगेन्द्र कुमार ने लोगों को महिला हेल्प डेस्क की जानकारी दी। कहा कि वीरपुर थाने में महिला हेल्प डेस्क बनाया गया है। महिलाएं अपनी समस्याओं को वहां जाकर बेहिचक रख सकती हैं। उन्होंने कहा कि डायल 112 सुविधा देने में बेगूसराय प्रदेश में नम्बर एक पर है। वीरपुर थाने को इसके लिए दो वाहन दिए जाएंगे। किसी भी तरह की क्राइम की सूचना 112 नम्बर पर डायल कर दी जा सकती है। सूचना मिलते ही तुरन्त पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर कार्यवाई करती है।

जिला पार्षद ने उठाए गम्भीर मुद्दे, जांच की मांग की

जिला पार्षद शिल्पी कुमारी व उनके प्रतिनिधि रौशन चौरसिया ने जनसंवाद कार्यक्रम में कई गम्भीर आरोप लगाए। उन्होंने पीएचसी में व्याप्त भ्र्ष्टाचार की जांच की मांग की। कहा कि आयुष्मान योजना में 38 लाख का गबन किया गया है। वीरपुर पूर्वी पंचायत में उप स्वास्थ्य केंद्र की मरम्मति व सौंदर्यीकरण के नाम पर 4 लाख की अवैध निकासी की गई है। प्रसव के बाद मातृत्व लाभ की राशि वर्षों से लाभुकों को नहीं दी जा रही है। वहीं पंचायतों में 2022-23 में मनरेगा के तहत एक करोड 45 लाख रुपए की निकासी की गई। पर धरातल पर काम नहीं हुए।

जनसंवाद में मौजूद थे कई अधिकारी व जनप्रतिनिधि

जनसंवाद कार्यक्रम में डीडीसी सोमेश सिंह माथुर, सदर एसडीओ रामानुज प्रसाद सिंह, बोडिओ अरुण कुमार निराला, सीओ ललिता कुमारी, पूर्व विधायक शिवदानी प्रसाद सिंह, पूर्व प्रमुख मदन मोहन प्रसाद सिंह, उप प्रमुख सुबोध पासवान आदि कई अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा

Begusarai