डीएम बेगूसराय ने स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाये जा रहे कार्य एवं उर्जा विभाग के द्वारा विभिन्न योजना का किया समीक्षा, दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
डीएनबी भारत डेस्क
जिलाधिकारी बेगूसराय तुषार सिंगला द्वारा बेगूसराय जिला अन्तर्गत स्मार्ट प्रीपेड मीटर के अधिष्ठापन के संबंध मे किए जा रहे कार्य एवं ऊर्जा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित की गई।
बैठक में सभी अनुमंडल पदाधिकारी, विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता, सभी सहायक अभियंता, सभी कनीय अभियंता के साथ वीडियो कॉनफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, सभी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
जिलाधिकारी द्वारा स्मार्ट मीटर के अधिष्ठान के संबंध मे चल रहे विशेष अभियान के संबंध मे संबधित पदाधिकारीयों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। विद्युत विभाग के पदाधिकारियों को निदेशित किया गया कि सभी सरकारी भवन/कार्यालय एवं जनप्रतिनिधियों के आवास पर अक्टुबर माह के अंत तक शत-प्रतिशत स्मार्ट प्रीपेड मीटर का अधिष्ठापन सुनिश्चित किया जाए ।
सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को निदेशित किया गया है कि अपने जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित कर सभी आमलोगों के बीच स्मार्ट मीटर के अधिष्ठान के संबंध मे अधिकाधिक प्रचार प्रसार करवाना सुनिश्चित करेंगे।
सभी सहायक एवं कनिय अभियंताओं, विद्युत को निदेशित किया गया है कि वो अनिवार्य रूप से सभी उपभोक्ताओं का फोन रिसिव करना सुनिश्चित करेंगे एवं प्राप्त सभी शिकायतों/समस्याओं पर त्वरीत कार्यवाई करना सुनिश्चित करेंगे।
विद्युत विभाग के सभी संबंधित पदाधिकारीयों को निदेशित किया गया है कि आगामी पर्व/त्योहार के मद्देनजर विद्युत की आपुर्ति पर विशेष ध्यान देंगे। सभी कनीय/सहायक अभियंता को निर्देश दिया गया है।
सभी लोग अपने संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी साथ ही सभी संबंधित स्थानिय जनप्रतिनिधियों का दूरभाष नंबर प्राप्त कर सभी से निरंतर संपर्क में रहेंगे। जिलाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता विद्युत को निदेशित किया गया है कि बेगूसराय जिला अंतर्गत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 31 मार्च, 2025 तक शत-प्रतिशत स्मार्ट प्रीपेड मीटर का अधिष्ठापन कराने हेतु मासिक लक्ष्य निर्धारित करेंगे एवं सभी संबंधित पदाधिकारीयों द्वारा इसका क्रियान्वयन करवाना सुनिश्चित करेंगे।
विद्युत विभाग के संबंधित पदाधिकारीयों को निदेशित किया गया है कि वोल्टेज फलक्चुएशन एवं विद्युत बहाली के समय पर विशेष ध्यान देंगे। जिलाधिकारी द्वारा कहा गया कि विद्युत विभाग के सभी अभियंताओं को उपभोक्ताओं के प्रति संवेदनशील होने की आवश्यकता है साथ ही अपने कार्य के प्रति विशेष रूची लेने की आवश्यकता है।