डीएम बेगूसराय ने बेगूसराय सांसद सह केन्द्रीय मंत्री ग्रामीण विकास विभाग एवं पंचायती राज मंत्रालय, भारत सरकार गिरिराज सिंह की अध्यक्षता में आहूत जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में केंद्र प्रायोजित विभिन्न विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने कारगिल विजय सभा भवन में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में सामने आए प्रश्नगत विषयों, मामलों के संबंध में विभिन्न संबंधित विभागों द्वारा अद्यतन अनुपालन स्थिति की गहन समीक्षा की।
बैठक के क्रम में डीएम बेगूसराय ने कहा दिसंबर में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्रालय, भारत सरकार की अध्यक्षता में आहूत जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में केंद्र प्रायोजित विभिन्न विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के दौरान प्रश्नगत विषयों, मामलों के आलोक में संबंधित विभागों द्वारा अनुपालित कार्यों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की तथा लंबित अपूर्ण कार्यों को यथासंभव पूर्ण करने का निर्देश दिया।
इसी क्रम में उन्होंने सभी संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को अनुपालन प्रतिवेदन की संक्षिप्तता एवं स्पष्टता के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि बैठक में उठाए गए मामलों के संबंध में कृत कार्रवाई अथवा वर्तमान स्थिति के बारे में अद्यतन एवं स्पष्ट आंकड़े प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें ताकि ताकि अध्यक्ष एवं समिति के अन्य सदस्यों को अनुपालन प्रतिवेदन को लेकर किसी प्रकार की अस्पष्टता न रहे।
इस क्रम में उन्होंनेभ अप्रैल, 2023 के अंतिम सप्ताह में संभावित जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक से पूर्व यथासंभव लंबित कार्यों को पूर्ण कराने का निर्देश दिया। उन्होंने उक्त प्रस्तावित बैठक में सभी पदाधिकारियों को अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओं की अद्यतन प्रतिवेदन के साथ अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
इससे पूर्व उन्होंने विगत बैठक में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी एवं ग्रामीण), स्वच्छ भारत मिशन (शहरी एवं ग्रामीण), प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, हर घर नल का जल (पंचायत एवं पीएचईडी), जीविका, विद्युत, बुडको, स्वास्थ्य, आपूर्ति, कृषि, उद्योग, एमपीलैड्स, एनएचएआई, मनरेगा, शिक्षा, पशुपालन, आपदा प्रबंधन एवं अन्यान्य विषयों से संबंधित विभिन्न एजेंडों पर संबंधित पदाधिकारियों से अद्यतन कार्रवाई प्रतिवेदन, फीडबैक प्राप्त किया तथा आवश्यक निर्देश दिए।
इस विषय पर उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त नगर निगम, निदेशक डीआरडीए, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, डीपीओ (एमडीएम), डीपीओ (एसएसओ), एडीएसएस, कार्यपालक अभियंता, विदयुत आपूर्ति प्रमंडल, बेगूसराय एवं बरौनी, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग, बेगूसराय, तेघड़ा, मंझौल, बखरी एवं बलिया, कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र एवं अनय संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे।