डीएम बेगूसराय ने लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के 27 लाभुकों को चेक देकर प्रोत्साहन राशि का किया भुगतान

 

बेगूसराय समाहरणालय स्थित कारगिल विजय सभा भवन में ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के 27 लाभुकों को चेक देकर प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया गया।

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय समाहरणालय स्थित कारगिल विजय सभा भवन में ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के 27 लाभुकों को चेक देकर प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया गया। इस अवसर पर कारगिल विजय सभा भवन में जिलाधिकारी  तुषार सिंगला के द्वारा इस मौके पर जिले के सभी चिन्हित लाभुकों को सांकेतिक चेक वितरिण किया गया।

स्वच्छ गाँव समृद्ध गाँव के संकल्पित लक्ष्य को पूर्ण करने हेतु लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के द्वितीय चरण अंतर्गत खुले में शौच से मुक्ति का स्थायित्व सुनिश्चित करते हुए जिले के सभी गाँवों में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन का क्रियान्वयन किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री द्वारा मुख्यमंत्री सचिवालय कक्ष से पूरे बिहार के विभिन्न योजनाओं के लाभुकों को राशि का हस्तांतरण किया गया। जिसमें लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान बेगूसराय जिले के 3,427 लाभुकों को कुल 4.1 करोड़ रूपये की राशि का हस्तांतरण किया गया।

ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के कुल 3,757 लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि के रूप में 15 करोड़ की राशि हस्तांतरित की गई। साथ ही 27 लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत स्वीकृति पत्र वितरण किया गया।

सतत् जीविकोपार्जन योजना के 380 लाभुक, जीविका अंतर्गत स्वयं सहायता समूहों को सामुदायिक निवेश निधि 253 स्वयं सहायता समूह को 2.68 करोड़ रूपया साथ ही 752 स्वयं सहायता समूह को कुल 15.34 करोड़ रूपये का ऋण का वितरण किया गया।

#dmbegusarai