डीएम बेगूसराय ने आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा चयनित लाभुकों के बीच चेक के माध्यम से राशि का किया भुगतान

डीएम बेगूसराय ने आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा चयनित लाभुकों के बीच चेक के माध्यम से राशि का किया भुगतान

डीएनबी भारत डेस्क 

समाहरणालय स्थित कारगिल विजय सभा भवन में आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा चयनित लाभुकों के बीच जिला पदाधिकारी बेगूसराय तुषार सिंगला द्वारा चेक के माध्यम से राशि का भुगतान किया गया।

बिहार सरकार आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा प्राकृतिक एवं स्थानीय प्रकृति की आपदाओं जैसे डूबने की घटना, आगलगी, सर्पदंष आदि में मृत हुए व्यक्तियों के निकटतम आश्रितों को प्रति मृतक 4,00,000- (चार लाख) रूपये की दर से अनुग्रह अनुदान के रूप में सहायता राशि का भुगतान करने का प्रावधान किया गया है।

जिसके आलोक मे बेगूसराय जिला अंतर्गत प्राकृतिक एवं स्थानीय प्रकृति की आपदाओं में मृत हुए 17 (सतरह) व्यक्तियों के निकटतम परिजनों को मो0-4,00,000- (चार लाख) रूपये का चेक प्रदान गया है। साथ ही स्थानीय प्रकृति की आपदा में मृत हुए पशुओं के 10 (दस) पशुपालकों को भी अनुग्रह अनुदान की राशि का चेक प्रदान किया गया है।

कार्यक्रम मे गोपनीय प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा किशन कुमार, सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी राजू कुमार एवं आपदा विभाग के अन्य कर्मी उपस्थित थे।

#dmbegusarai