डीएम बेगूसराय ने साहेबपुरकमाल प्रखंड अंतर्गत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं व कार्यक्रमों का किया निरीक्षण

निरीक्षण के साथ ही खरहट गांव में गंगा नदी से कटाव प्रभावित क्षेत्र तथा मल्हीपुर घाट का जायजा लिया।

 

निरीक्षण के साथ ही खरहट गांव में गंगा नदी से कटाव प्रभावित क्षेत्र तथा मल्हीपुर घाट का जायजा लिया

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने गुरुवार को साहेबपुरकमाल प्रखंड अंतर्गत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं व कार्यक्रमों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्राथमिक विद्यालय, छपट्टी घाट, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, खरहट, फुलमलिक ग्राम अंतर्गत वार्ड सं.-04 में पीडीएस दुकान एवं नल-जल योजना के क्रियान्वयन का निरीक्षण के साथ ही खरहट गांव में गंगा नदी से कटाव प्रभावित क्षेत्र तथा मल्हीपुर घाट का जायजा लिया। इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी, बलिया प्रखंड विकास पदाधिकारी, साहेबपुरकमाल, अंचलाधिकारी, साहेबपुरकमाल सहित अन्य संबंधित पदाधिकारीगण मौजूद थे।

जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय, छर्रापट्टी घाट तथा उत्क्रमित मध्य विद्यालय, खरहट के निरीक्षण के क्रम में इन विद्यालयों में पठन-पाठन का समुचित माहौल नहीं रहने पर उन्होंने गहरी नाराजगी व्यक्त की। विद्यालय निरीक्षण के क्रम में दोनों विद्यालयों में साफ-सफाई की कमी रहने, शत-प्रतिशत छात्र-छात्राओं का स्कूल ड्रेस में नहीं रहने, मध्याहन भोजन की खराब गुणवता होने, छात्र-छात्राओं के बैठने हेतु पर्याप्त संख्या में बेंच-डेस्क एवं दरी आदि का अभाव होने, शौचालयों की समुचित साफ-सफाई नहीं रहने इत्यादि पर उन्होंने खेद प्रकट किया तथा अविलंब सभी संबंधितों को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

इसी दौरान उन्होंने मानक अनुरूप विद्यालय संचालन नहीं होने पर संबंधित प्रधानाध्यापकों एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, साहेबपुरकमाल को शोकॉज का भी निर्देश दिया। निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी ने फुलमलिक ग्राम अंतर्गत वार्ड-4 में पीडीएस दुकान का भी जायजा लिया जहां उन्होंने स्टॉक एवं वितरण पंजी का अवोलकन किया। इस दौरान स्थानीय नागरिकों से फीडबैक प्राप्त करने के क्रम में कुछ स्थानीय लोगों द्वारा पीडीएस विक्रेता द्वारा निर्धारित मात्रा के अनुरूप खाद्यान्न उपलब्ध नहीं कराए जाने की शिकायत पर उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी, बलिया को खाद्यान्न वितरण संबंधी कार्यों का अनुश्रवण करने का निर्देश दिया।

इस मौके पर वार्ड सदस्य हीरा कुमारी द्वारा वार्ड संख्या-04 में शत-प्रतिशत घरों में नल-जल योजना का कनेक्शन नहीं होने संबंधी शिकायत पर जिला पदाधिकारी द्वारा यथाशीघ्र आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा खरहट गांव में गंगा नदी से कटाव प्रभावित क्षेत्र का भी जायजा लिया गया तथा कार्यपालक अभियंता, बाद प्रमंडल को कटाव रोकने हेतु आवश्यक कार्यार्थ विभाग से मार्गदर्शन प्राप्त करने का निर्देश दिया।

इसी क्रम में जिला पदाधिकारी ने जिला परिषद् द्वारा मल्हीपुर घाट में सैरात की वसूली करने संबंधी शिकायत प्राप्त होने के मद्देनजर घाट का स्थल निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शिकायत के अनुरूप घाट पर कलेक्शन प्वाइंट रेट लिस्ट, सैरात वसूली करने वाले व्यक्ति आदि नहीं पाया गया, परंतु मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पदाधिकारी द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी, बलिया को यथाशीघ्र वास्तविक स्थिति से अवगत कराने का निर्देश दिया गया।

#begusaraidm
Comments (0)
Add Comment