उच्च शिक्षा विभाग, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार अंतर्गत महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद् द्वारा मनाए जा रहे राष्ट्रीय उद्यमिता माह के तहत उद्यमिता प्रतियोगिया” का किया जा रहा है आयोजन।
जिलाधिकारी बेगूसराय ने रोशन कुशवाहा ने 19 अक्टूबर को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में महात्मा गांधी राष्ट्रीय उद्यमिता माह (20 अक्टूबर 19 नवंबर, 2022) अंतर्गत “उद्यमिता प्रतियोगिया” विषय पर पोस्टर जारी किया। इस अवसर पर प्रभारी जिला जन संपर्क पदाधिकारी भुवन कुमार एवं महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद् की रिसोर्स पर्सन स्मिता कुमारी भी मौजूद थी।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय उद्यमिता माह के दौरान जिला अंतर्गत छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित उद्यमिता प्रतियोगिया के व्यापक प्रचार-प्रसार के उद्येश्य से ही आज विभिन्न तीन समूहों के लिए विभिन्न थीम यथा “ग्रामीण उद्यमिता गतिविधियों”, “व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल गतिविधियों” तथा “सामाजिक उद्यमिता एवं सतत विकास गतिविधियों पर आधारित पोस्टर जारी किया गया है ताकि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद् द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाले मंच के माध्यम से अधिकाधिक छात्र-छात्राएं उद्यमिता प्रतियोगिया के दौरान अपनी उद्यमिता एवं कौशल प्रदर्शन कर सकें।