जिलाधिकारी बेगूसराय की अध्यक्षता में राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर “राष्ट्र निर्माण में मीडिया की भूमिका” विषय पर परिचर्चा का आयोजन।
डीएनबी भारत डेस्क
जिलाधिकारी बेगूसराय रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में 16 नवंबर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर समाहरणालय स्थित कारगिल विजय सभा भवन में राष्ट्र निर्माण में मीडिया की भूमिका विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी श्री कुशवाहा ने मीडिया के प्रतिनिधियों को राष्ट्रीय प्रेस दिवस की बधाइयां देने के साथ-साथ राष्ट्र निर्माण में सकारात्मक योगदान के लिए शुभकामनाएं दी।
अपने संबोधन के क्रम में उन्होंने राष्ट्र निर्माणमें मीडिया की भूमिका विषय पर आयोजित परिचर्चा को सारगर्भित बताते हुए कहा कि यह अत्यंत ही सुखद पक्ष है कि जिले के मीडिया प्रतिनिधि राष्ट्र एवं समाज निर्माण महती भूमिका का निर्वहन करते आ रहे हैं। जिससे मीडिया की भूमिका को लेकर विभिन्न संभावनाओं को समझने का भी अवसर मिला है। इस दौरान उन्होंने मीडिया जनप्रतिनिधियों को खबर कवरेज के दौरान पूरी सजगता बरते हुए तथ्यात्मक एवं निष्पक्षता का ध्यान रखने की अपील करते हुए कहा कि तथ्यात्मक खबरों से मीडिया की स्वतंत्रता एवं विश्वसनीयता में विस्तार संभव है।
उन्होंने अपने संबोधन में भारत की स्वतंत्रता आंदोलन के साथ ही वर्तमान में भी सामाजिक विकास में प्रेस की भूमिका को अहम बताते हुए खबर के रेस में भागम भागी से बचने की सलाह दी। साथ ही उन्होंने प्रशासन केंद्रित खबरों की प्रवृति पर अपनी राय रखते हुए कहा कि आवश्यकता इस बात की है कि पत्रकारिता को ध्यानगत रखते हुए मीडिया प्रतिनिधि समाज के अच्छे कार्यों को प्राथमिकता के तौर पर सामने लाए। जो समाज विकास और प्रशासनिक सहयोग में साकारात्मक पहल होगा।
साथ ही उन्होंने मीडिया से प्रशासनिक कार्यों में मिलने वाले सहयोग पर उनके प्रति आभार व्यक्त किया तथा परिचर्चा के क्रम में वक्ताओं द्वारा सामने लाए गए विभिन्न मांगों के क्रियान्वयन के प्रति आवश्यक पहल को लेकर आश्वस्त किया। संबोधन के क्रम में उप विकास आयुक्त सुशांत कुमार ने मीडिया प्रतिनिधियों को खबर संग्रहण के क्रम में पूर्वाग्रह से बचने की सलाह देते हुए तथ्यात्मक एवं निष्पक्षता के साथ कार्य करने की अपील की। इस दौरान उन्होंने मीडिया से प्रशासन को मिलने वाले फीडबैक को अहम बताया तथा कहा कि इससे विकास कार्यों में काफी मदद मिलती है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार विनोद कर्ण ने राष्ट्र निर्माण में विभिन्न तंत्रों की भूमिका के मध्य मीडिया के भूमिका को रेखांकित करते हुए जिले में विकास कार्यों को लेकर मीडिया की भूमिका को सराहा तथा इस कड़ी में उन्होंने मीडिया प्रतिनिधियों से नकारात्मक सोच से बचने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि राष्ट्र के विकास में सकारात्मक खबरों की अहम भूमिका होती है। इस तथ्य को स्वीकार कर ही पत्रकारिता से संबद्ध मीडिया साथियों को कार्य करना चाहिए।
वरिष्ठ पत्रकार शालीग्राम सिंह ने जिले के सभी मीडिया प्रतिनिधियों को राष्ट्रीय प्रेस दिवस की शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में भी राष्ट्र निर्माण की संकल्पना के साथ कार्य करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि मीडिया का एक महत्वपूर्ण कार्य जनजागृति लाना है इसलिए आवश्यक है कि अपनी विश्वसनीयता बरकरार रखते हुए राष्ट्र निर्माण का कार्य पूरी तन्मयता से करें। उन्होंने मीडिया प्रतिनिधियों का जिला प्रशासन से अपेक्षा पर भी अपनी राय रखी।
राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर आज आयोजित परिचर्चा में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी भुवन कुमार, हिन्दुस्तान समाचार ब्यूरो सुरेन्द्र किशोरी, जी न्यूज जितेन्द्र कुमार, राष्ट्रीय सहारा के ब्यूरो चीफ सुमित कुमार सिंह, बिहार क्राइम न्यूज के नंदकिशोर सिंह, प्रसार भारती से संबंद्ध विजय कुमार झा, खबर पोस्ट के विजय कुमार, न्यूज 24 के जीवेश तरुण ने परिचर्चा में अपनी प्रत्यक्ष भूमिका के साथ महत्वपूर्ण विचार रखे। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन हिन्दुस्तान दैनिक के प्रवीण कुमार तथा धन्यवाद ज्ञापन ताजा टीवी चैनल के प्रशांत कुमार ने किया। इस अवसर पर जिले के 40 से अधिक मीडिया प्रतिनिधि मौजूद थे।