जिलाधिकारी ने सिवरेज पाइप लाइन कार्य के दौरान कार्य कम समय में किये जाने एवं कार्य के दौरान आम लोगों को कम से कम परेशानी होने की बात कही
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में एमएलडी,एसटीपी एवं सीवरेज नेटवर्क योजना के तहत पुलिस अधिक्षक कार्यालय से सदर अस्पताल चौक तथा हेमरा चौक से काली स्थान चौक तक सिवरेज पाइप लाइन बिछाने की तैयारी को लेकर पदाधिकारी को निर्देश दिया गया।
बैठक के दौरान कार्यपालक अभियंता,बुडको कमल किशोर प्रसाद,सहायक अभियंता अमित कुमार,अनुमंडल पदाधिकारी रामानुज प्रसाद सिंह,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार,जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी भुवन कुमार,उप नगर आयुक्त अजय कुमार समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। बैठक के दौरान पुलिस अधिक्षक कार्यालय से सदर अस्पताल चौक 500 मीटर तथा हेमरा चौक से काली स्थान चौक तक 1070 मीटर लम्बी सिवरेज पाइप लाइन बिछाने को लेकर कार्यपालक अभियंता से समीक्षा की गयी।
जिलाधिकारी ने पदाधिकारी समेत कार्यपालक अभियंता,कार्यकारी एजेंसी को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि सिवरेज पाइप लाइन खुदाई व बिछाने में कितना समय लगेगा, इस दौरान इन जगहों पर ट्राफिक की स्थिति व समस्या से किस प्रकार निजात पाया जाएगा इन सभी के बारे में संर्वेक्षण कर दो दिनों के अन्दर जानकारी देने के लिए निर्देश दिया गया।
जिससे ससमय कार्य शुरू किया जा सके।वही उन्होने कार्य एजेंसी को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि सिवरेज पाइप लाइन कार्य के दौरान कार्य कम समय में किया जाय, कार्य के दौरान यह ध्यान रखा जाय कि आम लोगों को कम से कम परेशानी हो. वही उन्होने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी व अनुमंडलाधिकारी को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि सिवरेज पाइप लाइन खुदाई से पुर्व प्रचार प्रसार के माध्यम से लोगों को जानकारी दे,तथा खुदाई के दौरान आम लोगो को बेहतर ट्राफिक व्यवस्था किया जाय जिससे आने जाने वाले लोगों को परेशानी ना हो।
बेगूसराय संवादाता सुमित कुमार बबलू