दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों को दिया गया प्रशिक्षण, कुल 21 प्रकार के दिव्यांगता के बारे में दी संपूर्ण जानकारी
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय, मंसूरचक: मंसूरचक प्रखंड क्षेत्र के बीआरसी भवन में सोमवार को बिहार शिक्षा परियोजना के तहत प्रखंड क्षेत्र के सभी विद्यालय से आए हुए शिक्षकों एवं अभिभावकों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुनील कुमार राय,एवं शिक्षक अशोक कुमार चौधरी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर प्रारंभ किया गया। ट्रेनर अभय शंकर ने बताया कि सरकार के द्वारा बहुत ही महत्वाकांक्षी योजनाएं चलाया जा रहा है। जिससे दिव्यांग बच्चों को शिक्षा प्राप्त हो एवं उपकरण सरकार द्वारा दी जा रही है।
जिसका लाभ शत-प्रतिशत दिया जाए। दिव्यांग बच्चों को बेहतर शिक्षा मिले। इसी को लेकर बीआरसी भवन मंसूरचक में एक दिवसीय प्रशिक्षण का कार्यक्रम किया जा रहा है।उक्त मौके पर दीपक कुमार ने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान दिव्यांग विकलांग बच्चों की पहचान के प्रमुख लक्षण के बारे में बताया गया। दिव्यांग बच्चों को उनके माता-पिता को विकलांगता प्रमाण पत्र से संबंधित जानकारी प्राप्त के बारे में बताया गया। स्काउट,स्टाइपन से संबंधित जानकारी दी जा रही है। कुल 21 प्रकार के दिव्यांगता के बारे में संपूर्ण जानकारी दिया गया।मौके पर शिक्षक महावीर रजक,जितेंद्र कुमार,खुर्शीद आलम,संगीता कुमारी,स्वीटी कुमारी,सीमा कुमारी,सहित कई शिक्षक कर्मी मौजूद थे।
बेगूसराय, मंसूरचक से आशीष भूषण दत्त झा