डीएनबी भारत डेस्क
शहर में बढ़ते वायु प्रदूषण के खतरनाक स्तर को देखते हुए जिला प्रशासन एवं नगर निगम का संयुक्त विशेष अभियान लगातार दूसरे दिन रविवार को भी जारी रहा। जिला पदाधिकारी रोशन कुशवाहा के दिशा निर्देश पर सुभाष चौक से लेकर ट्रैफिक चौक तक रविवार को यह अभियान चलाया गया। इस दौरान प्रदूषण कार्यों से 44000 की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गई। इस संयुक्त अभियान में सिटी मैनेजर राजीव रंजन सिंह, सर्किल इंस्पेक्टर राकेश कुमार, टैक्स दारोगा दिनकर कुमार, नगर थाना के पुलिस पदाधिकारी, नगर निगम के सभी टैक्स कलेक्टर एवं नगर निगम के कर्मी शामिल थे। इस अभियान के साथ ही एनएच31 पर सफाई अभियान भी चलाया गया तथा लगातार टैंकरों से पानी का छिड़काव भी कराया जा रहा है।
वायु प्रदूषण नियंत्रण हेतु न्यायालय अनुमंडल दंडाधिकारी, बेगूसराय द्वारा भी दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 133 के तहत पांच कंपनियों को नोटिस निर्गत किया गया। इस संदर्भ में अनुमंडल पदाधिकारी रामानुज प्रसाद सिंह द्वारा बताया गया कि इरजेक, लार्सन ऐंड टुब्रो, मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड, टेक्नोमांट प्राइवेट लिमिटेड एवं ट्रांस रेल लाइटिंग लिमिटेड के प्रबंधको से कारण पृच्छा की गई है। उनके द्वारा बताया गया कि वायु प्रदूषण रोकने हेतु नगर निगम एवं जिला प्रशासन का संयुक्त अभियान अभी लगातार चलता रहेगा।