राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर के पुत्र कवि केदारनाथ सिंह का निधन,दिल्ली में ईलाज के दौरान हुई मौत

 

डीएनबी भारत डेस्क

राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर के 90 वर्षीय प्रथम पुत्र केदारनाथ सिंह का निधन शुक्रवार को नई दिल्ली में ईलाज के दौरान हो गया। विगत ढाई माह से गंभीर रूप से बीमार रहने के कारण उनका इलाज चल रहा था।उनका बेटा रितिक मुम्बई में प्राइवेट कंपनी में कार्यरत हैं। एक बेटी की शादी हो चुकी है।

उनकी पत्नी कल्पना सिंह ही उनके साथ पटना में रहती थी।वो भी अब अकेले रह गई है। केदारनाथ सिंह दो भाई में बड़े भाई थे जबकि छोटे भाई रामसेवक सिंह की मौत दिनकर जी के जीवित रहते हो गई थी। केदारनाथ सिंह दिनकर जी के पुत्र थे और उनका विशेष लगाव अपनी जन्मभूमि सिमरिया था।

वो दिनकर जयंती एवं पुण्यतिथि पर सिमरिया पत्नी के साथ आते थे और लोगों से मिलते थे। जयंती पर जलेबी लोगों के बीच बांटते थे। साथ ही दिनकर जयंती समारोह व पुण्यतिथि समारोह में अपने द्वारा रचित कविता का पाठ करते थे।वो जब मंच पर होते तो लगता था कि दिनकर के पुत्र हैं।उनके द्वारा कई कविता की किताब लिखी गई है।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट