बीजेपी के बैनर चले वर्धमान आयुर्विज्ञान संस्थान पावापुरी के परिसर में धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया।
डीएनबी भारत डेस्क
नालंदा जिले के वर्द्धमान आयुर्विज्ञान संस्थान पावापुरी में बुधवार को छात्राओं के साथ परीक्षा में पास करने के नाम पर छेड़खानी करने का मामला अब राजनीतिक पल पकड़ लिया है। शुक्रवार को बीजेपी के बैनर चले वर्धमान आयुर्विज्ञान संस्थान पावापुरी के परिसर में धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया।
इस धरना प्रदर्शन में बीजेपी के कई नेता एवं कॉलेज के कई छात्र छात्राएं शामिल हुए धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए भाजपा के नेताओं ने कहा कि पावापुरी मेडिकल कॉलेज में पदस्थापित एच ओ डी के डॉक्टर विजेंद्र प्रसाद निर्मल कुमार रितेश कुमार अजय कुमार ने गुरु और शिष्य के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने का काम किया है। बीजेपी ने इसी बहाने सीएम नीतीश कुमार के ऊपर जुबानी हमला करते हुए कहा कि बिहार की सरकार गूंगी बहरी और अंधी है।
मेडिकल कॉलेज के छात्रों के साथ परीक्षा में पास करने के नाम पर दुर्व्यवहार किया जाता है और यहां की स्थानीय प्रशासन इस मामले को लीपापोती करने में जुटी है। बीजेपी इस धारणा के माध्यम से अभिलंब इस घटना में शामिल लोगों के ऊपर कठोर कार्रवाई की मांग करती है।
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा