सरायरंजन के नरघोगी मे गृह मंत्री अमित शाह ने उजियारपुर लोकसभा से एनडीए के प्रत्याशी नित्यानंद राय को भारी मतों से विजय बनाने की अपील की
डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर:केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को समस्तीपुर के उजियारपुर में सभा को संबोधित किया। सरायरंजन स्थित नरघोघी हाई स्कूल के मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस और आरजेडी पर जमकर हमला बोला। अपने भाषण की शुरुआत उन्होंने भारत माता की जयकारे के साथ किया और बिहार की 40 की 40 सीटें जीताने की अपील की। उन्होंने कहा कि लालू यादव के लालटेन और पंजे के साथ अन्याय, भूखमरी, गरीबी तो एनडीए के साथ आने पर डबल इंजन सरकार मिलेगी बिहार को आगे बढ़ाएगी।
अमित शाह ने कहा, देश की जनता को ये तय करना है कि अगले पांच साल के लिए देश का प्रधानमंत्री कौन होगा। पूरे देश में लोग मोदी-मोदी के नारे लगा रहे हैं। उजियारपुर वालों से कहने आया हूं कि आप पीएम मोदी को प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं, तो कमल छाप पर वोट दें। आपका एक-एक वोट पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएगा। लालू के सभी साथी भ्रष्टाचार करने में लगे हुए हैं अपने संबोधन के दौरान अमित शाह ने कांग्रेस और आरजेडी पर जमकर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद कांग्रेस की गोद में बैठ गए है। लालू के सभी साथी भ्रष्टाचार करने में लगे हुए हैं। वो खुद चारा खाकर जेल गए थे। वहीं, उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने ओबीसी आरक्षण पर डाका डाला है। कांग्रेस पिछड़ा समाज की सबसे बड़ी दुश्मन है। मंडल कमीशन का विरोध किया। उन्होंने कहा कि कर्पूरी जी ने जीवन भर गरीबों के लिए काम किया। पीएम मोदी ने कर्पूरी जी को भारत रत्न दिया।
भाजपा ने गरीब चाय बेचने वाले को प्रधानमंत्री बनाया अमित शाह ने कहा, भाजपा ने सबसे पहले पिछड़ा-अति पिछड़ा वर्ग का प्रधानमंत्री बनाया है। गरीब चाय बेचने वाले को प्रधानमंत्री बनाया। मोदी मंत्रिमंडल में 27 मंत्री पिछड़ा समाज से है। अमित शाह ने नित्यानंद को बताया जिगरी दोस्त अमित शाह ने नित्यानंद राय के समर्थन में लोगों से वोट देने की अपील करते हुए कहा कि मैं उनको बड़ा आदमी बनाऊंगा। आप नित्यानंद को चुनाव में विजयी बनाएं। वो मेरे जिगरी दोस्त है। मैं यहां उनको जिताने आया हूं।
उजियारपुर में अमित शाह की यह पहली सभा अमित शाह की सभा को लेकर भाजपा के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह दिखा। अब तक उजियारपुर संसदीय क्षेत्र में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा की सभा हुई है। राष्ट्रीय स्तर के भाजपा नेता की उजियारपुर में यह पहली सभा है।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट