आरक्षण विरोधी नीति के खिलाफ पोल खोल अभियान के दौरान शनिवार को बीहट नगर पार्षद सदस्य बबीता देवी ने जदयू कार्यकर्ताओं द्वारा निकाली गई पोल खोल केंडिल मार्च
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के बरौनी में देश के आरक्षण नीतियों के खिलाफ है केंद्र में बैठी भाजपा गठबंधन की सरकार। इस आरक्षण विरोधी सरकार को देश की जनता अपनी वोट की चोट से उखाड़ फेंकने का काम आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में करेगा। उक्त बातें आरक्षण विरोधी नीति के खिलाफ पोल खोल अभियान के दौरान शनिवार को बीहट नगर पार्षद सदस्य बबीता देवी ने जदयू कार्यकर्ताओं द्वारा निकाली गई पोल खोल केंडिल मार्च के दौरान प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की आदमकद प्रतिमा के समक्ष कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा।
वहीं सभा को सम्बोधित करते हुए जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मो अशफ़ाक अख्तर उर्फ हुकुमत ने कहा कि अकलियत समाज, सभी पिछड़ा वर्ग एवं समाज के अंतिम पायदान पर खड़े सभी वर्गों को मुख्य धारा में शामिल होने से रोकने वाली केंद्र की सरकार आज़ खुलकर देश के ही आरक्षण नीति का विरोध कर रहा है। जिसको लेकर जदयू परिवार द्वारा द्वारा पोल खोल अभियान के तहत केंडिल मार्च निकालकर जन जन को जागरूक किया जा रहा है।
आगे उन्होंने कहा कि एक मात्र नेता व बिहार राज्य के मुखिया नीतीश कुमार हैं जो जन जन को सुचना के अधिकार का अधिकार देश भर में सबसे पहले जन-मानस को दिलाने का काम किया तथा आज़ आरक्षण के प्राविधान के भीतर उचित अधिकार दिलाने को लेकर जाति गणना कराने का काम शुरू किया है। आजादी के बाद से अबतक में अकलियत समाज का सबसे अधिक विकास नीतीश कुमार के सरकार में ही हुआ है। वहीं वरिष्ठ जदयू नेता डा धर्मेन्द्र पटेल ने कहा कि देश के संविधान में आरक्षण का प्राविधान किया गया है तथा उसमें शक्ति भी प्रदान किया गया है।
वहीं इस मौके पर प्रखण्ड प्रवक्ता सुरेन्द्र सिंह, मिडिया सेल कॉर्डिनेटर धर्मवीर कुमार, सोना देवी, मो आज़ाद, अशोक सिंह, मो मोद्दैसर, मो हाफ़िज़ मंसुरी, सुनील कुमार, प्रवीण कुमार, मो महफूज, ओमप्रकाश गुप्ता, प्रभात राय, रूपेश कुमार ,रीतेश कुमार, विपीन सिंह मौलाना कुदूश सहित अन्य उपस्थित थे।
बेगूसराय,बीहट संवादाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट