डीएनबी भारत डेस्क
शनिवार की देर शाम बिहार के औरंगाबाद में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव एक राजनेता के साथ ही एक गायक की भूमिका में नजर आये। तेजस्वी के इस नए अवतार से एक तरफ जहां लोग चकित तो हुए ही साथ ही उनके बदले स्वरूप पर जमकर तालियां भी बजाई। दरअसल मौका था बिहार के सूर्यनगरी औरंगाबाद के देव में पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन की तरफ से आयोजित तीन दिवसीय सूर्य महोत्सव के उद्घाटन समारोह का जहां मुंबई के कई दिग्गज कलाकारों को बुलाया गया था।
उद्घाटन के बाद कार्यक्रम में गीतों की प्रस्तुति के दौरान तेजस्वी खुद को रोक नहीं सके और अचानक मंच पर पहुंच गए जहां उन्होंने मशहूर गायक गायक अभिजित के साथ बैक टू बैक तीन गाने गाये। तेजस्वी के गीतों ने समारोह में समां ही बांध दिया। बता दें कि इससे पहले उद्घाटन के दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने औरंगाबाद में मेडिकल कॉलेज खोलने और बिहार में नौकरियों की बहार लाने की भी घोषणा की थी। इस दौरान तेजस्वी ने भाजपा पर भी हमले किये और कहा कि पहले जो लोग हिंदू मुसलमान करते थे उन्हें जैसे ही हमने मजा चखाया अब वे रोजगार की बात करने लग गए हैं।