बेगूसराय में डेंगू के केस में लगातार बढ़ोतरी,मरीजो संख्या पहुंची 290

 

डीएनबी भारत डेस्क
बेगुसराय में डेंगू का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। और लगातार डेंगू के केस में बढ़ोतरी हो रही है। इसी कडी में आज फिर से 6 मरीज मिले है। कॉल बेगूसराय में डेंगू मरीज की संख्या 290 तक पहुंच गया है। वही डेंगू से लिपटने के लिए जिला स्वास्थ्य समिति और नगर निगम के द्वारा शहरी क्षेत्र में लगातार फॉगिंग की जा रही है।

इस दौरान 35 नंबर वार्ड के वार्ड पार्षद डॉक्टर शगुफ्ता तजावर ने बताया है कि बेगूसराय में लगातार डेंगू का मरीज का बढ़ोतरी हो रही है। डेंगू मरीज की संख्या कैसे घाटे इसको लेकर नगर निगम हमेशा तत्पर है और लगातार फागिंग किया जा रहा है।

उन्होंने यह भी बताया कि नगर निगम के द्वारा सभी वार्डों में फागिंग और छिड़काव युद्ध स्तर से की जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील किया है कि आसपास के बगल में गंदा पानी ना लगावे।और लोग साफ सफाई में रहे ताकि डेंगू के चपेट में आने से बचे।

बेगूसराय संवाददाता सुमित कुमार बबलू की रिपोर्ट