बेगूसराय सदर अस्पताल में डेंगू मरीज के लिए हर सुविधा उपलब्ध है सिविल सर्जन,जबकि डॉ चंदन ने कहा अस्पताल में प्लेटलेट चढ़ाने का व्यवस्था नहीं
डेंगू मरीज का आरोप है कि जब यहां पर इलाज करने के लिए आए तो यहां पर मौजूद डॉक्टरों ने कहा कि यहां पर कोई इलाज नहीं होगा आप घर पर ही बैठकर इलाज करवाइए।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में डेंगू का कहर लगातार देखने को मिल रहा है। वही डेंगू के इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में 20 बेड का डेंगू स्पेशल वार्ड बनाया गया। जबकि जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा डेंगू मरीज के इलाज के लिए लगातार दावा कर रही है। लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और दिखाई दे रही है। इसी कड़ी में बेगूसराय के सदर अस्पताल से एक ऐसी तस्वीर सामने आई जहां डेंगू मरीज अपना इलाज करने के लिए सदर अस्पताल पहुंचे जहां सदर अस्पताल में मौजूद डॉक्टर के द्वारा डेंगू मरीज को डांट फटकार कर वहां से लौटा दिया।
जी हां यह हम नहीं कह रहे हैं खुद डेंगू मरीज का आरोप है कि जब यहां पर इलाज करने के लिए आए तो यहां पर मौजूद डॉक्टरों ने कहा कि यहां पर कोई इलाज नहीं होगा आप घर पर ही बैठकर इलाज करवाइए। पीड़ित डेंगू मरीज लोहिया नगर के रहने वाले दीपक कुमार का कहना है कि पिछले कई दिनों से डेंगू होने से बीमार है। कई डॉक्टरों से दिखाने के बाद जब ठीक नहीं हुई तो इलाज करने के लिए सदर अस्पताल पहुंचे लेकिन यहां पर भी कहा गया कि यहां पर डेंगू का इलाज नहीं होता है और अपने घर पर ही रहकर इलाज करवाइए।
बेगूसराय संवाददाता सुमित कुमार बबलु की रिपोर्ट