विशेष रूप से 5 टीम कंमबाइंड रूप बनाई गई है,जो की स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम और अन्य जिला प्रशासन के पांच लोग रहेंगे।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में लगातार डेंगू का कहर देखी जा रही है, और डेंगू से लोग लगातार परेशान हो रहे हैं। ऐसे में डेंगू से बचाव के लिए जिला प्रशासन के द्वारा लगातार लोगों से अपील भी कर रहे हैं की आसपास के इलाकों को साफ सफाई रखें और गंदगी ना फैलाएं। इसी कडी में बेगूसराय के डीएम रोशन कुशवाहा ने आज डेंगू को लेकर बेगूसराय के विश्वनाथ नगर मोहल्ले का निरीक्षण किया।
इस दौरान डीएम रोशन कुशवाहा ने कहा कि बेगूसराय में डेंगू का प्रकोप दिन प्रति दिन बढ़ता रहा है लोगों पर जागरूकता फैलाने के लिए और कारण क्या है। इन सभी चीज को समीक्षा करने के लिए आज विश्वनाथ नगर मोहल्ले का निरीक्षण किया। बताया कि इस मोहल्ले में भी 10 मरीज डेंगू पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस मोहल्ले में फॉगिंग एवं ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव करने का आदेश दे दिया गया है क्योंकि आगे चलकर यह इलाके हॉटस्पॉट नहीं बने।
लोगों से अपील किया है कि अगर डेंगू मरीज है तो घबराना नहीं चाहिए सुचारू रूप से इस का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है। आपको बताते चले कि बेगूसराय में तकरीबन 300 से अधिक डेंगू मरीज मिल चुके हैं।
बेगूसराय संवाददाता सुमित कुमार बबलु की रिपोर्ट