दिल्ली राव IAS इंस्टीट्यूट में दो छात्रा एवं एक छात्र की मौत, बेसमेंट स्थित लाईब्रेरी में अचानक पानी भरने से हुआ हादसा

दिल्ली के ओल्ड राजेन्द्र नगर की घटना, लाइब्रेरी में पढ़ रहे थे लगभग 20 छात्र, देर रात की घटना।

दिल्ली के ओल्ड राजेन्द्र नगर की घटना, लाइब्रेरी में पढ़ रहे थे लगभग 20 छात्र, देर रात की घटना।

डीएनबी भारत डेस्क 

दिल्ली राव IAS इंस्टीट्यूट में देर रात लायब्रेरी में पढ़ाई कर रहे लगभग 20 छात्र छात्राओं में दो छात्रा एवं एक छात्र की अचानक बेसमेंट में स्थित लाइब्रेरी में अचानक पानी भरने से मौत हो गई। एनडीआरएफ टीम ने तीनों छात्रों का शव बेसमेंट से निकाल लिया। लोगों का कहना है कि बारिश का पानी का तेज बहाव बेसमेंट में भर गया। जिस कारण बेसमेंट स्थित लाइब्रेरी में पढ़ाई कर रहे छात्र हादसे का शिकार हो गए हलांकि एनडीआरएफ का रेसक्यू ऑपरेशन एवं स्थानीय दिल्ली पुलिस की टीम की तत्परता से लाइब्रेरी में फंसे अन्य सभी छात्रों को सही सलामत निकाल लिया गया है।

घटना के मामले में दिल्ली डीसीपी एम हर्षवर्धन ने कहा उक्त मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है एवं दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है। डीसीपी ने कहा किसी सूरत में दोषी बख्से नहीं जाएंगे। दिल्ली सरकार के मंत्री आतिशी ने भी घटना को लेकर मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिये हैं।

बताया जा रहा है कि बेसमेंट स्थित लाइब्रेरी में लगभग 12 फीट पानी के बीच एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर अन्य छात्रों को सही सलामत निकालने में सफलता पाई है। जबकि मशीन के माध्यम से बेसमेंट का पानी भी बाहर निकालने की लगातार कोशिश जारी थी। दिल्ली सरकार की मंत्री ने घटना पर दुख जताया है और 24 घंटा के अंदर जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा है।

उक्त घटना से आक्रोशित छात्र रविवार अहले सुबह से ही धरना पर बैठकर सरकार एवं प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। इस घटना ने पूरे सिस्टम पर सवाल खड़ा कर दिया है। दिल्ली में इस घटना को लेकर राजनीतिक सियासत तेज है। सबसे बड़ा सवाल की आखिर इस हादसे का कौन है जिम्मेदार, क्या मिलेगा मृतक मासूमों को इंसाफ. और दोषी को कड़ी सजा…या फिर कुछ दिन की सियासत के बाद हो जाएगा मामला रहा दफा। फिलहाल इस घटना ने पूरी दिल्ली को झकझोर दिया है।

Delhi