बिहार में बढ़ाए गए आरक्षण कोटे को भारतीय संविधान की 𝟗वीं अनुसूची में शामिल करने की मांग को इंडीज गठबंधन का संसद में विरोध प्रदर्शन 

बिहार में बढ़ाए गए आरक्षण कोटे को भारतीय संविधान की 𝟗वीं अनुसूची में शामिल करने की मांग को इंडीज गठबंधन का संसद में विरोध प्रदर्शन 

डीएनबी भारत डेस्क 

केंद्र की डबल इंजन सरकार ने संसद में एक प्रश्न के उत्तर में बिहार में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में दलितों, पिछड़ों, अतिपिछड़ों और आदिवासियों के लिए बढ़ायी गयी 𝟔𝟓% आरक्षण सीमा को संविधान की 𝟗वीं अनुसूची में शामिल करने से इनकार कर दिया है।

आरक्षण विरोधी 𝐍𝐃𝐀 सरकार के इस निर्णय के विरुद्ध बिहार से RJD सांसद अभय कुशवाहा, डॉ मीसा भारती, डॉ सुरेंद्र यादव, डॉ फैयाज अहमद, श्री प्रेमचंद गुप्ता, प्रो मनोज झा, सुधाकर सिंह, संजय यादव ने आज संसद में प्रदर्शन किया.

#parliyament