समस्तीपुर में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत

 

डीएनबी भारत डेस्क 

समस्तीपुर जिला के खानपुर थाना क्षेत्र के कानूविशनपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 12 में सड़क मार्ग से साइकिल पर सवार रैनी की ओर से ईलमासनगर जा रहे एक व्यक्ति की अज्ञात वाहन की ठोकर से मौत हो गई। मृतक की पहचान सतमलपुर निवासी नरेश महतो के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। घटनास्थल पर मृतक को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं आक्रोशित लोग प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते रहे।

उधर घटना की सूचना मिलते हीं जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष राम नारायण सिंह, मुखिया प्रतिनिधि महेश्वर राम, समाज सेवी सकील अंसारी घटनास्थल पर पहुंच घटना का जायजा लिया। वहीं ग्रामीणों ने इसकी सूचना खानपुर पुलिस को दी। जहां से पुलिस अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच जनप्रतिनिधियों के सहयोग से लोगों को समझा-बुझाकर कागजी प्रक्रिया पूरा करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया। जानकारी देते हुए जदयू प्रखंड अध्यक्ष राम नारायण सिंह ने बताया कि आए दिन लगातार तेज रफ्तार गाड़ियों की चपेट में आने से लोग दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं एवं उनकी मौत हो रही है। लोगों के द्वारा परिवहन के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है और ना ही किसी ड्राइवर के पास लाइसेंस है और ना ही उन्हें ट्रैफिक नियम की जानकारी है जिनके द्वारा गांव घर से लेकर मुख्य सड़कों पर भी तेज रफ्तार से गाड़ियों को चलाया जा रहा है। जिसका कारण है कि आए दिन घटनाएं होती रहती है।

आज भी कानूबिशनपुर पंचायत के वार्ड संख्या 13 में सड़क से जा रहे एक 45 वर्षीय व्यक्ति अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया और उनका सर फट गया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। उन्होंने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपए सरकारी मुआवजा देने की मांग किया है। इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि महेश्वर राम, अशोक पासवान, शकील अंसारी, वेलाल राजा, हरे राम सहनी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

समस्तीपुर से अनिल चौधरी 

accidentbiharDNBDNB BharatSamastipursamstipur
Comments (0)
Add Comment