डीएनबी भारत डेस्क
सारण में जहरीली शराब से मौत का आंकड़ा अभी करीब हर घंटे बढ़ती जा रही है। मामले ने भयंकर राजनीतिक रूप ले लिया है इसी बीच अब सीवान से भी जहरीली शराब से मौत का मामला सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि सीवान के भगवानपुर में 5 लोगों की मौत हो गई। परिजनों के अनुसार मृतक लोगों ने शराब पी थी। हालांकि अभी सीवान में जहरीली शराब से मौत की प्रशानिक पुष्टि नहीं हुई है।
विदित हो कि सारण के मशरक में जहरीली शराब से हुई मौत का आंकड़ा 50 पार कर गया है और अब तक 54 लोगों के मौत की खबर सामने आ रही है। हालांकि सारण प्रशासन ने कल तक 26 लोगों की मौत की ही पुष्टि की है। इधर जहरीली शराब से मौत मामले में प्रशासनिक कार्रवाई के तहत मढ़ौरा डीएसपी का तत्काल ट्रांसफर कर दिया गया है जबकि मशरक के थानाध्यक्ष और एक चौकीदार को निलंबित कर दिया गया है।