नालंदा में नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद पर जानलेवा हमला, पराजित प्रत्याशी पर लगा आरोप

डीएनबी भारत डेस्क 

नालंदा जिले में चुनाव संपन्न होते ही चुनावी रंजिश में मारपीट की घटना घटने लगी है। ताजा मामला नालंदा के सरमेरा नगर पंचायत की है जहां मुख्य पार्षद पद पर चुनाव हार जाने की खुन्नस में हारे हुए प्रत्याशी ने मुख्य पार्षद पर फायरिंग की। बताया जाता है कि सरमेरा नगर पंचायत के मुख्य पार्षद सन्नी कुमार आज अपनी कार से सरमेरा दुर्गा स्थान पूजा करने के लिए जा रहे थे तभी एक पराजित प्रत्याशी प्रताप कुमार ने गोली चला दी।

गनीमत रही इस घटना में किसी प्रकार की कोई हताहत नहीं हुई लेकिन मुख्य पार्षद के कार की शीशा टूटा है। पीड़ित ने बताया कि उनका किसी से कोई दुश्मनी नहीं है लेकिन राजनीतिक खुन्नस में मेरे ऊपर जानलेवा हमला किया गया। इस मामले में सरमेरा थाना अध्यक्ष ने फोन पर बताया कि चार नामजद और 5 अज्ञात के विरुद्ध सरमेरा थाना में मामला दर्ज किया गया है हालांकि पुलिस गोली चलने की घटना से इंकार कर रहे हैं।

नालंदा से ऋषिकेश 

biharBihar newscrimeDNBDNB Bharatelectionelectoral rivalryNalanda
Comments (0)
Add Comment