बिरसा मुंडा के 150 वे जन्म जयंती के अवसर पर जमुई पहुँचेंगे नरेंद्र मोदी, विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित व कई परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास हुआ उद्घाटन।
डीएनबी भारत डेस्क
आगामी 15 नवंबर को जमुई में देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन व बेगूसराय से अधिक से अधिक जन भागीदारी को लेकर भाजपा बेगूसराय के कार्यकर्ताओं की अहम बैठक जिला अध्यक्ष राजीव वर्मा के नेतृत्व में आहूत की गई। बैठक में मुख्य रूप से बिहार बीजेपी की ओर से भाजपा के प्रदेश मंत्री व प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के प्रभारी संजय गुप्ता मौजूद थे। बैठक में बेगूसराय के सभी प्रमुख नेता, जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष शामिल हुए।
बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश मंत्री संजय गुप्ता ने कहा कि देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमुई में बिरसा मुंडा जी के जन्म जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आ रहे हैं जहां वह विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे साथ ही साथ कई हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व शुभारंभ भी करेंगे। भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव कुमार वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में भी काफी उत्साह है ।बेगूसराय के समर्पित कार्यकर्ता सैकड़ो बस, सैकड़ो छोटे चार चक्का वाहन व मोटरसाइकिल से प्रधानमंत्री जी की जनसभा में शामिल होने के लिए जमुई पहुंचेंगे।
भाजपा जिला अध्यक्ष ने बैठक के दौरान कहां की कार्यक्रम में अधिक से अधिक जन भागीदारी को लेकर सभी विधानसभाओं में बैठक आयोजित की जाएगी। जिला अध्यक्ष ने बताया कि हम लोगों का लक्ष्य की 10000 की संख्या में बेगूसराय के कार्यकर्ता जमुई पहुंचे। नगर विधायक कुंदन कुमार ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बिहार से काफी लगाव है और वह लगातार बिहार के विकास के लिए विशेष पैकेज की सौगात देते हैं जमुई में भी वह कई हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व शुभारंभ करेंगे विधायक ने सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि अधिक से अधिक संख्या में जमुई पहुंचकर प्रधानमंत्री जी के संबोधन को सुने।
डीएनबी भारत डेस्क