चकिया थाना क्षेत्र के एक गांव के आक्रोशित लोगों ने थर्मल बस स्टैंड चौक के पास राष्ट्रीय उच्च पथ 31 सड़क घंटों जाम कर हंगामा किया।
डीएनबी भारत डेस्क
बुधवार को चकिया थाना क्षेत्र के एक गांव के आक्रोशित लोगों ने थर्मल बस स्टैंड चौक के पास राष्ट्रीय उच्च पथ 31 सड़क घंटों जाम कर हंगामा किया। मिली जानकारी अनुसार बरौनी प्रखण्ड के चकिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में बीते 12 अक्टूबर की रात स्वजनों के साथ मेला देखने गई आठ वर्षीय बच्ची को बहला फुसलाकर एक ईट भठ्ठे पर ले जाकर दरिंदगी करने के मामले को लेकर आक्रोशित लोगों ने स्थानीय लोगों के साथ एनएच 31 सड़क पर बैठ कर सड़क जाम कर दिया।वहीं पंसस प्रतिनिधि राजीव यादव ने घटना में शामिल आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग करते हुए कहा कि इतनी बड़ी घटना के बावजूद स्थानीय सांसद सह केंद्रीय वस्त्र मंत्री व जिले के विधायक भी पीड़िता व उसके परिवार से मिलने नहीं पहुंचे।
जिस पर डीएसपी -टू भास्कर रंजन ने जानकारी देते हुए बताया की घटना 12 अक्टूबर को घटित हुई थी और पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को 12 घंटे के अन्दर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस मौके पर जीप सदस्य नीतीश कुमार, पंसस प्रतिनिधि राजीव कुमार, राजद नेता रामानंद प्रसाद यादव, अनिल यादव, राज कुमार, वार्ड सदस्य जितेंद्र ठाकुर, अजय यादव समेत अन्य मौजूद थे।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट