दामोदरपुर गांव स्थित एक किराना की दुकान में चोरों ने गल्ला का ताला तोड़कर चोरी की घटना का दिया अंजाम

एनबी भारत डेस्क

थाना क्षेत्र के दामोदरपुर गांव स्थित एक किराना की दुकान में बीती रात अज्ञात चोरों ने गल्ला का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। जिससे दुकानदारों सहित ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त है।  जैसे ही ठंड ने दस्तक दिया है कि थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं काफी बढ़ गई है। लोगों ने पुलिस गस्ती पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि पुलिस गस्ती रात्रि में नहीं के बराबर होती है।

जिसको लेकर थाना क्षेत्र में चोरों का मनोबल सातवें आसमान पर है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दामोदरपुर निवासी मोख्तार अहमद के पुत्र बलाल अहमद ने बताया की मंगलवार की देर संध्या करीब आठ बजे दुकान बंद कर अपने घर चले गए सुबह सात बजे जब दुकान खोले तो हमने देखा कि गल्ला का ताला टूटा हुआ है। और उसमे रखे करीब बीस हजार रूपए व हजारों रुपए मूल्य के किराना की सामान गायब है।

चोरों ने बड़ी ही चालाकी के साथ दुकान के पीछे से दूसरी मंजिल मकान पर चढ़ कर नीचे उतरा और एक मोटी तार के मदद से पीछे का ग्रिल का कुंडी खोलकर दुकान में प्रवेश कर गल्ला का ताला को तोड़कर नगद रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। जिसको लेकर पीड़ित बलाल ने थाने में लिखित आवेदन दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

एनबी भारत डेस्क