बेगूसराय में डाक अधीक्षक को मिली स्पीडपोस्ट के माध्यम से  जान से मारने की धमकी, तीन लोगो पर प्राथमिकी दर्ज

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में अपराधी अब बिल्कुल बेंखौफ हो चुके हैं।वहीं बेंखौफ अपराधियों के आतंक से लोगों के बीच दहशत का माहौल पर हो चुका है। यह आलम है कि अपराधी अब स्पीड पोस्ट के माध्यम से जान मारने की धमकी देने लगे हैं। ताजा मामला बेगूसराय की है जहां डाक अधीक्षक अर्चना कुमारी से जुड़ा है।

जहां बेखौफ अपराधियों ने स्पीड पोस्ट के माध्यम से जान से मारने की धमकी देकर सनसनी फैला दी है। हालांकि, पीड़ित महिला अधिकारी के द्वारा नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर तीन व्यक्तियों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद बेगूसराय पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। और नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी है।

महिला अधिकारी को स्पीड पोस्ट से मिली जान से मारने की धमकी बेगूसराय शहर के हर्रख मोहल्ले के अधिवक्ता निरंजन कुमार की पत्नी अर्चना कुमारी वर्ष 2023 से नवादा डाक प्रमंडल में डाक अधीक्षक के पद पर कार्यरत हैं। और वर्तमान में बेगूसराय डाक प्रमंडल का कार्यभार भी संभाल रही हैं। 27 मई को को स्पीड पोस्ट से उन्हें जान से मरने की धमकी भरा पत्र प्राप्त हुआ।

वहीं नगर थाना को दिए आवेदन में उन्होंने बताया है कि स्पीड पोस्ट में उनके सहकर्मी सहायक डाक अधीक्षक शंभू कुमार सिंह को जानबूझकर मेरे लिए 2 लाख की सुपारी देने की बात लिखी गई है, जो सरासर झूठ, निराधार व बेबुनियाद है। सच तो यह है कि नवादा डाक प्रमंडल के लेखापाल रामकृष्ण प्रसाद, पिता रामचंद्र प्रसाद ग्राम मदौनी, बिजली बोर्ड ऑफिस के पीछे थाना व जिला नवादा,

कुमार प्रशांत निलंबित डाक सहायक वारिसलीगंज नवादा पिता स्व० शशि भूषण प्रसाद सिंह उर्फ त्रिवेणी सिंह, मोहल्ला राजेंद्र नगर नवादा, स्थाई पता ग्राम ठेरा वारिसलीगंज जिला नवादा एवं काजल कुमारी एमटीएस कर्मचारी हाक प्रमंडल कार्यालय नवादा, यह सभी डाक कर्मचारी मेरे अधीन कार्यरत हैं।

यह सभी अपने कार्यालय का सरकारी काम करते नहीं हैं। और कार्यालय से बाहर घूमते रहते हैं। जब मैं उन्हें समय पर कार्य संपन्न करने को कहती हूं तभी ये सभी मुझे धमकाते रहते हैं और साफ़ साफ़ कार्य करने से इंकार कर देते हैं। और यह लोग कहते हैं कि आप बाहरी हैं तो आराम से रहिए और सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करते हैं।

अर्चना कुमारी ने बताया कि मैं महिला अधिकारी हूं एवं स्थानीय नहीं हूं, जिसका नजायज फायदा यह लोग उठाना चाहते हैं। हद तो तब हो गई जब यह तीनों रामकृष्ण प्रसाद, कुमार प्रशांत एवं काजल कुमारी दूसरे के नाम पर कूट रचित कर षडयंत्र रच कर मुझे जान से मारने की धमकी दी हैं। इस संबंध में बेगूसराय नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले की प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

डीएनबी भारत डेस्क