समस्तीपुर केन्द्रीय सहकारिता बैंक के अध्यक्ष विनोद कुमार राय ने दावत-ए-इफ्तार के आयोजन पर सभी को बधाई और शुभकामनाएं दीं
डीएनबी भारत डेस्क
कल मंगलवार की शाम समस्तीपुर शहर के जितवारपुर फरपुरा स्थित युसूफ परिसर में समाजसेवी सह शिक्षाविद मोo नौशाद आलम द्वारा दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया । दावत-ए-इफ्तार में आगत अतिथियों को जिला राजद नेता मोo इकबाल युसूफ अरशी ने गुलदस्ता, टोपी और साफा भेंट किया ।
इफ्तार के बाद रोजे की नमाज अदा की गई जिसमें सभी रोजेदारों ने प्रदेश, समाज और देश में अमन-चैन, शांति और भाईचारा का माहौल कायम रहने की दुआ मांगी। समस्तीपुर केन्द्रीय सहकारिता बैंक के अध्यक्ष विनोद कुमार राय ने दावत-ए-इफ्तार के आयोजन पर सभी को बधाई और शुभकामनाएं दीं l उन्होंने कहा कि भारत में पर्व व त्यौहार सामाजिक समानता, राष्ट्रीय एकता और अखण्डता तथा विभिन्नता में एकता का साक्षात प्रतीक है।
पवित्र माह रमजान में अमीर और गरीब के भेद को कम कर वातावरण में प्रेम की ज्योति प्रज्वलित होता है । जिला राजद प्रवक्ता सह समस्तीपुर विधायक के प्रेस प्रतिनिधि राकेश कुमार ठाकुर ने कहा कि रमजान रहमत और बरकत का महीना है। यह पाक महीना सिखाता है कि हम अपने जीवन में हर समय इंसानियत एवं सच्चाई के रास्ते पर चले l
मौके पर समस्तीपुर केन्द्रीय सहकारिता बैंक के अध्यक्ष विनोद कुमार राय, जिला राजद प्रवक्ता सह समस्तीपुर विधायक के प्रेस प्रतिनिधि राकेश कुमार ठाकुर, पूर्व शिक्षक मोo नौशाद आलम , नगर परिषद के पूर्व उप सभापति मोo शारिक रहमान लवली , मोo आदिल खान , शायर मोo बिस्मिल आरिफी, पत्रकार मोo हसीब अहमद , जिला राजद उपाध्यक्ष रामविनोद पासवान , अधिवक्ता मोo शाहिद हुसैन ,
रेलवे ट्रेड यूनियन नेता एस.के.निराला , समाजसेवी मोo इकबाल युसूफ अरशी, मोo इमाम, मोo फैयाज अहमद , मोo फैजी, मोo रूहुल्लाह खान गुड्डू , मोo अरमान, मोo अमानुल्लाह अजीम , विजय यादव , मोo नौशाद खान , मनोज कुमार राय, रंजीत कुमार रम्भू , मोo नूर इस्लाम , मोo फहीम अशरफ आजाद, नुनु सिंह , जयलाल राय, मोo जिया खान , मोo एहसान युसूफ फहमी, मोo नूर, मोo शमीम , नवीन कुशवाहा, अमित ठाकुर , मोo सितारे सहित सैकड़ो स्थानीय लोग भी मौजूद थे ।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट