सेविका के परिजन उसे बहला-फुसलाकर विद्यालय में बुलाया एवं उसकी जमकर पिटाई कर दी।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में एक बार दबंगो की दबंगई फिर सामने आई है जिसमें आंगनबाड़ी केंद्र में खिचड़ी की गुणवत्ता की शिकायत करने पहुंचे युवक को दबंगों ने विद्यालय के एक कमरे में बंद कर दिया एवं जमकर पिटाई कर दी। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा है।
पीड़ित युवक की पहचान तेघड़ा थाना क्षेत्र के पैगंबरपुर निवासी अरविंद राय के पुत्र अजीत कुमार के रूप में की गई है । परिजनों ने बताया कि सोमवार को स्थानीय आंगनवाड़ी केंद्र पर अजीत कुमार खिचड़ी की गुणवत्ता की शिकायत करने पहुंचा था और उसने आंगनवाड़ी सेविका एवं सहायका से खिचड़ी की शिकायत की थी ।
बाद में मंगलवार को सेविका के परिजन उसे बहला-फुसलाकर विद्यालय में बुलाया एवं उसकी जमकर पिटाई कर दी। परिजनों ने आरोप लगाया है कि आरोपी थाना के चौकीदार एवं दफ़ादार हैं अतः तेघड़ा पुलिस ने केस लेने से इनकार कर दिया है। परिजनों ने कहा है कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिलेगा तो बरिय पदाधिकारियों से इसकी शिकायत की जाएगी।
बेगूसराय संवादाता सुमित कुमार बबलू की रिपोर्ट