नालंदा जिलाधिकारी ने छठ पूजा महापर्व को लेकर बिहारशरीफ के विभिन्न छठ घाटों का किया निरिक्षण दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

DNB Bharat

29 अक्टूबर तक मौजूद पदाधिकारियों को साफ सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, कंट्रोल रूम आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने का दिया निर्देश।

डीएनबी भारत डेस्क 

नालंदा जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने बिहार शरीफ में विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया। सबसे पहले उन्होंने आशानगर सूर्य मंदिर छठ घाट का निरीक्षण किया। छठ घाट पर बढ़ते जलस्तर को देखौए हुए बैरिकेटिंग एवं छठ व्रतियों व श्रद्धालुओं की सुविधा व्यवस्था को लेकर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।

नालंदा जिलाधिकारी ने छठ पूजा महापर्व को लेकर बिहारशरीफ के विभिन्न छठ घाटों का किया निरिक्षण दिए आवश्यक दिशा-निर्देश 2

छठ घाट के निरीक्षण के क्रम में गेल के भंडारित पाइप को किनारे से हटाने तथा पाइपलाइन बिछाने के क्रम में हुए गड्ढे को भराने का भी जिलाधिकारी ने निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने लाइट टावर, एसडीआरएफ की तैनाती, नियंत्रण कक्ष एवं पर्याप्त संख्या में चेंजिंग रूम बनाने का भी निर्देश दिया।बाबा मनीराम अखाड़ा छठ घाट पर रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था रखने एवं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सड़क की मरम्मती कार्य को जल्द पूरा करने का भी नालंदा जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है।

नालंदा से संवाददाता ऋषिकेश 

Share This Article