कैमूर में साइबर कैफे का किया गया निरीक्षण, दी गई वार्निंग

 

डीएनबी भारत डेस्क 

खबर कैमूर से आ रही है जहां डीएम सावन कुमार के निर्देश पर जिले भर के सभी साइबर कैफे का औचक निरीक्षण किया गया है जिसमें कई तरीके के डॉक्यूमेंट और मार्कशीट मिले हैं। बार-बार साइबर कैफे की शिकायत मिलने पर जिला अधिकारी महोदय के निर्देश पर सभी साइबर कैफे पर औचक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान आधार कार्ड डॉक्यूमेंट और भी बहुत अन वेरीफाइड डॉक्यूमेंट मिले हैं जिन्हें हम लोगों ने अपने कब्जे में लेकर सभी साइबर कैफे मालिकों को वार्निंग दी कि आगे से अगर ऐसी किसी भी चीज आपको आपके पास है और आप रखते हैं तो आपको पहले पुलिस थाने में सूचना देना होगा। जहां-जहां आवश्यक निरीक्षण हुआ वहां टिकट का काम करते हुए कोई नहीं पकड़ा गया लेकिन हम लोग सभी साइबर कैफे मालिकों को नोटिस भेजेंगे और आगे की कार्रवाई करेंगे।

biharBihar newsDNBDNB BharatkaimurKaimur news