बीरपुर में कृष्णाष्टमी मेले में तीसरे दिन भी उमड़ी भीड़

 

डीएनबी भारत डेस्क 

वीरपुर में आयोजित श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के पांच दिवसीय मेला के तीसरे दिन श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। वीरपुर में तीन स्थान पर स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा पूजा पंडालों का निर्माण कर प्रतिमा स्थापित किया गया है। यहां श्रद्धालु भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन के लिए दूसरे प्रखंड से भी पहुंच रहे हैं।

गुरुवार की संध्या भीड़ को नियंत्रित करने हेतु थानाध्यक्ष संजीव कुमार स्वयं विधि व्यवस्था की कमान संभाले हुये थे। हरेक पूजा पंडाल में महिला-पुरुष पुलिस बल, चौकीदार व ग्राम रक्षा दल के कार्यकर्ताओं को तैनात किया गया है।

साथ ही जन प्रेरणा समिति के अध्यक्ष अमीत कुमार, सचिव राजेश कुमार, विकास कुमार चौधरी, द ग्रेट यूथ सोसाइटी के नितेश कुमार, जितेंद्र कुमार, राजा कुमार, रितेश कुमार, पप्पू झा, जन सहयोग समिति के बिरजू शर्मा, संतोष कुमार, दिनेश पंडित, संजय पंडित, वीरेंद्र हजारी समेत अन्य कार्यकर्ता भीड़ को नियंत्रित करने हेतु डटे रहे। श्रद्धालुओं के मनोरंजन हेतु दो स्थानों पर झूला, ब्रेक डांस, नाव, रेलगाड़ी, मिक्की माउस, मीना बाजार आदि की व्यवस्था की गई है।

बीरपुर, बेगूसराय से गोपल्लव झा