आपसी विवाद में खेत में लगे फसल में रासायनिक छिड़काव कर फसल किया नष्ट, पीड़ित ने थाना में दर्ज कराया मामला

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय के तेयाय ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत नवादा गांव में आपसी विवाद में जहरीली रसायन छिड़क कर फसल बर्बाद करने का मामला सामने आया है। मामले में पीड़ित किसान नवादा गांव निवासी रामबली राय ने तेयाय ओपी में एक आवेदन देकर शिकायत की है। अपने आवेदन में उन्होंने कहा है कि मैं खेती व पशुपालन कर अपने परिवार का भरण पोषण करता हूँ। करीब 15 कट्ठा खेत में लगे मेरे आलू, मक्का व जौ के फसल को मेरे चौहद्दीदार नवादा गांव निवासी स्व विन्देश्वरी राय के पुत्र कामेश्वर राय, कामेश्वर राय के पुत्र रौशन राय सहित कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने रसायनिक छिड़काव कर नष्ट कर दिया गया। जिससे हमारे परिवार के समक्ष भविष्य में गंभीर खाद्य संकट उत्पन्न हो गया है। हमलोगों को भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है।

उन्होंने अपने आवेदन में कहा कि मेरे और कामेश्वर राय के बीच विगत दिनों एक फर्जी एवं मनगढ़ंत दस्तावेज एवं राजस्व रसीद को प्रकाश में लाकर नया फर्जी भूमि विवाद शुरू किया है, जिसका शिकायत थाने में व न्यायालय में विगत दिनों कामेश्वर राय द्वारा दिया गया है। पीड़ित ने थाने में आवेदन देकर गुहार लगाया है कि उक्त घटना की जांच कर आरोपी से विरूद्ध विधि सम्मत कानूनी करवाई की जाए। वहीं तेयाय ओपी अध्यक्ष चंद्रकांत कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच पहले से ही जमीनी विवाद चल रहा है। आवेदन के आलोक में जांचोपरांत करवाई की जाएगी।

BegusaraibiharBihar newsDNBDNB Bharatteyay
Comments (0)
Add Comment