मंहगाई,भष्ट्राचार, बेरोजगारी समेत अन्य मुद्दों पर आगामी 9 अगस्त को सीपीएम कार्यकर्ताओं का जिला मुख्यालय पर करेगें धरना

केन्द्र सरकार अडानी अम्बानी व आरएसएस के इशारे पर चलने वाली सरकार है,आज देश की जनता बेरोजगारी, मंहगाई, भष्ट्राचार की दंश झेलने पर मजबुर है.गरीब, गुरबों को दबाया जा रहा है. युवाओं को उचित शिक्षा से वंचित रखा जा रहा है.

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के बछवाड़ा प्रखंड मुख्यालय स्थित बछ्वाड़ा बाजार स्थित आर्मी हेल्थ कल्ब में गुरुवार को सीपीएम कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी.बैठक के दौरान विभिन्न पंचायत के सीपीएम कार्यकर्ताओ ने भाग लिया. बैठक की अध्यक्षता सीपीएम नेता सह पुर्व मुखिया उमेश कुंवर कवि ने किया.

उन्होंने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार अडानी अम्बानी व आरएसएस के इशारे पर चलने वाली सरकार है,आज देश की जनता बेरोजगारी, मंहगाई, भष्ट्राचार की दंश झेलने पर मजबुर है.गरीब, गुरबों को दबाया जा रहा है. युवाओं को उचित शिक्षा से वंचित रखा जा रहा है. किसी तरह अगर युवा वर्ग शिक्षा ग्रहण भी कर लेते हैं तो उन्हे शिक्षा की डिग्री लेकर नौकरी के लिए भटकना पड़ रहा है.बावजूद उन्हें नौकरी नहीं मिल रहा है.

उन्होने कहा कि मंहगाई, भष्ट्राचार,बेरोजगारी व सरकारी संस्थाओं को निजीकरण,एमएसपी समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर सीपीएम कार्यकर्ताओं के द्वारा केन्द्र सरकार के खिलाफ आगामी 9 अगस्त को जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन किया जाएगा. मौके पर सीपीएम के जिला सचिव रत्नेश झा,कॉ सुरेश यादव,एलओसी संयोजक अवध किशोर चौधरी,कॉ राम निवास महतो, विश्वनाथ दास, राजेन्द्र पासवान,नील कुमार,जुवेर आलम,जगदीश पोद्दार,कृष्ण मोहन यादव,अरुण महतो समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.

बेगूसराय बछवाड़ा संवाददाता सुजीत कुमार की रिपोर्ट