भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी वीरपुर अंचल परिषद की जीवी बैठक में छाया रहा लोकसभा चुनाव

2014 से लेकर 2023 तक मोदी सरकार ने लोक लुभावने बातों को बोलते हुए ठगने का काम किया है

डीएनबी भारत डेस्क

भारतीय काम्यूनिस्ट पार्टी वीरपुर अंचल परिषद का जीवी बैठक रविवार को सीपीआई पार्टी कार्यालय में पूर्व अंचल मंत्री रामविलास महतो की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में पुराने पार्टी के साथी वीरपुर प्रखंड के पूर्व प्रमुख मदन मोहन प्रसाद सिंह को तमाम साथियों ने मौन श्रद्धांजलि अर्पित किया बैठक में कार्य प्रतिवेदन अंचल मंत्री सुरेश पासवान ने साथियों के बीच रखा।

बैठक को संबोधित करते हुए बीरपुर प्रखंड पार्टी के प्रभारी प्रहलाद सिंह ने कहा की जनता के सामने बहुत बड़ा संकट खड़ा है 2014 से लेकर 2023 तक मोदी सरकार ने लोक लुभावने बातों को बोलते हुए ठगने का काम किया है उन्होंने कहा कि देश ही नहीं अंतर्राष्ट्रीय पैमाने पर महान अर्थशास्त्री पारला प्रभाकर की घोषणाओं से यह पता चला है कि यह विश्व का सबसे बड़ा घोटाला  इलेक्टरल बाउंड है इसी के एवज में कंपनियों को मनमाना छूट देकर के गैस सिलेंडर का कीमत हो यू पेट्रोल की कीमत हो या डीजल की कीमत हो खाद्य सामग्री हो,

दवा की कीमत बढ़ाने की मनमाना छूट दे रखी है इनके कारनामा को देश की जनता समझ चुकी है इस बार पूरे देश में जनता अपनी प्रतिबद्धता का परिचय देते हुए देश को संकट से मुक्त करने हेतु मोदी को उखाड़ फेंकने का काम करेंगें महागठबंधन के उम्मीदवार बेगूसराय से कामरेड अवधेश राय की जीत को सुनिश्चित करने का पूरे लोकसभा की जनता ने मन बना लिया है इसलिए हम तमाम महागठबंधन के घटक दल  राजद सी ,पी आई ,सी, पी एम,माले ,कांग्रेस  तथा जिले की अमन पसंद गरीब जनता मजदूर और किसान हम तमाम लोगों के साथ चलते हुए सत्ता परिवर्तन की लड़ाई में आगे हैं।

बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा के राज्य परिषद सदस्य अनिल कुमार अंजान ने कहा 2 करोड लोगों को रोजगार देने की बात भाजपा की सरकार प्रत्येक साल की थी अभी तक 2 लाख लोगों को भी बेरोजगार नहीं मिल पाया ऊ यहां तक की निजी संस्थान को बेचने का काम भारत की सरकार कर रही है सीबीआई ई डी का भय दिखाकर विपक्ष को अपने तानाशायीयत का परिचय दे रही है देश एक बार फिर आर्थिक गुलाम हो चुका है इसलिए इस चुनाव में हम जनता से आह्वान करते हैं उठो जागो और इस व्यवस्था को बदलो नहीं तो आने वाले दिनों में बहुत बड़ा संकट से हमें गुजरना पड़ेगा इसलिए महागठबंधन के प्रत्याशी का जीत सुनिश्चित करने के लिए जगह-जगह योजना बद्ध तरीके से भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से हटाने का काम  महागठबंधन के साथियों को सुनिश्चित करेंने की तैयारी अभी से ही करनी होगी।

बैठक को वीरपुर पूर्वी के पूर्व मुखिया रामप्रवेश सिंह महिला नेत्री रीता चौरसिया, आशा देवी, इंदु देवी ,अरुण राय, रामाश्रय पासवान, मलखान सिंह, शोले सिंह ,पूर्व प्रमुख पति अजय झा ,मोहम्मद कमाल ,अंबेडकर कुमार ,संजीव कुमार ,शंभू देवा, रामाशीष महतो ,राम बहादुर महतो ,दामोदर महतो ,मदन साहू समेत अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया। मौके पर महां गठबंधन के विभिन्न राजनैतिक दल के सेकरों लोग मौजूद थे।

बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट