गंगा उद्धार के लिए चलाई गई लगभग सभी योजनाएं भ्रष्टाचार की चढ़ी भेंट, जब गंगा ही नहीं बचेगी तो क्रुज चलाने का क्या फायदा।
डीएनबी भारत डेस्क
कांग्रेस पार्टी सभी धर्मों में आस्था रखती है एवं सभी धर्मों को साथ लेकर चलती है और इसी को लेकर नफरत एवं घृणा की राजनीति को खत्म करने के लिए भारत जोड़ो यात्रा अभियान की शुरुआत की गई है । उक्त बातें बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कही। दरअसल राहुल गांधी के नेतृत्व में चलने वाली भारत जोड़ो यात्रा के तहत बिहार में भी मंदार से यात्रा की शुरुआत की गई थी। जिसे मलिकार्जुन खडगे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।
फिलहाल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में यह जत्था बेगूसराय जिला में भ्रमण कर रही है। और आज गुरूवार को वह समस्तीपुर की सीमा में प्रवेश करेगी । यात्रा के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने गंगा विलास क्रूज पर भी सवाल उठाते हुए कहा की गंगा के उद्धार के लिए कई योजनाएं चलाई गई जो सभी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई । अब यदि गंगा ही नहीं बचेगी तो क्रूज़ चलाने का क्या औचित्य है ।
बेगूसराय संवाददाता सुमित कुमार बबलू