डीएनबी भारत डेस्क
बीती संध्या राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा एवं बछवाड़ा विधायक सुरेंद्र मेहता के द्वारा भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र के मानोपुर में बलान नदी पर पुल निर्माण को लेकर मशाल जुलूस निकाला गया जिसका विरोध करते हुए आज भगवानपुर प्रखंड के पूर्व प्रमुख कृष्ण कुमार राय ने कहा कि राज्यसभा सांसद एवं स्थानीय विधायक भोले भाले लोगों को गुमराह कर जानकारी के अभाव में नौटंकी कर अपना राजनीतिक रोटी सेंक रहे हैं। साथ ही उन्होंने सवाल किया कि भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र के मानोपुर में बलान नदी पर मानोपुर रूदौली घाट पर पुल निर्माण करने को लेकर सदन में आज तक में कितनी बार आवाज विधायक एवं सांसद ने उठाया है? अगर उठाया है तो सार्वजनिक करें नहीं तो ऐसी कुत्सित मानसिकता से ग्रस्त होकर राजनीतिक नौटंकी करना बंद करें।
उन्होंने कहा कि उक्त पुल निर्माण कार्य को लेकर पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद सह दिवंगत विधायक रामदेव राय ने मुख्यमंत्री सेतु निर्माण योजना से स्वीकृति दिलाई एवं उक्त पुल निर्माण कार्य शुरू करने को लेकर मिट्टी जांच हेतु कार्य स्थल से वर्ष 2019 के दिसंबर में विभाग द्वारा लिया गया था जिसकी खबर सभी अखबारों में भी प्रकाशित की गई थी। जिसके बाद भी पुल निर्माण कार्य शुरू करने के लिए जिला बोर्ड की बैठक से लेकर सदन तक में मजबूती से आवाज उठाया एवं विभागीय स्तर पर प्राथमिकता सूची में सूचीबद्ध करवाया। कोविड एवं विभागीय अनदेखी के कारण कार्य शुरू नहीं हो सका है। ये लोग विगत महीनों तक डबल इंजन सरकार का सहयोगी रहे हैं फिर भी पुल निर्माण कार्य का याद तक नहीं आया और सरकार से बाहर होने पर बेगूसराय के तथाकथित सांसद प्रत्याशी के साथ स्थानीय विधायक मशाल जुलूस निकाल कर आगामी लोकसभा चुनाव में लाभ लेने के उद्देश्य से भोले भाले जनता के आंखों में धूल झोंक रहे हैं।
कांग्रेस नेता रामकुमार चौधरी ने कहा कि दोनों जनप्रतिनिधि को मालूम होना चाहिए कि स्थानीय कांग्रेस एमएलसी राजीव कुमार के द्वारा विभाग को पत्र लिखकर पुल निर्माण कार्य शुरू करने को लेकर ध्यानाकर्षण करवाने के उपरांत विभाग द्वारा ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता तेघड़ा के द्वारा अपने पत्रांक 887 दिनांक 23-05-2023 को परियोजना प्रबंधक राज्य योजना नवार्ड से चेक लिस्ट एवं नजरी नक्शा आदि उपलब्ध कराने की मांग की गई है और ये दोनों जनप्रतिनिधिगण पुल निर्माण कार्य की प्रक्रिया शुरू होते देख मशाल जुलूस निकाल कर घटिया राजनीति शुरू कर विकास कार्य को अवरूद्ध करने चले हैं। इन दोनों महानुभाव से बछवाड़ा की जनता अवगत हैं और ऐसे घटिया नौटंकीबाज जनप्रतिनिधि का भगवानपुर प्रखंड कांग्रेस कमिटी एवं युवा कांग्रेस निंदा करते हुए पुरजोर विरोध करती है।